अंतर्राष्ट्रीय

रूसी T-90 का कायल हुआ यूक्रेनी कमांडर,कहा-मुकाबले के लिए चाहिए तीन टैंक

Russian T-90 tank: रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) की जंग को 11 महीने हो चुके हैं। इतने दिनों में रूस ने यूक्रेन के शहरों को खंडहर बना दिया है। रूस- यूक्रेन (Russia-Ukraine) की जंग में यूक्रेन को अपने कई शहरों को खोना पड़ा है। वहीं रूसी सेना के टी-90 टैंकों ने पूर्वी यूक्रेन को रौंदकर रख दिया है। इस टैंक के घातक हमलों ने कई मोर्चों पर रूसी सेना को बढ़त दिलाई है। टी-90 इतना ताकतवर है कि अब यूक्रेनी टैंक कमांडर भी इसके दीवाने हो गए हैं। इस बीच एक यूक्रेनी टैंक कमांडर ने कहा कि रूस के इस मुख्य युद्धक टैंक के खिलाफ मुकाबला करने के लिए हमें तीन टैंक या बहुत अच्छे भाग्य की जरूरत होती है।

यूक्रेनी सेना सोवियत युग के पुराने T-62 और T-72 टैंकों पर निर्भरता से काफी निराश है। यूक्रेन के ये पुराने टैंक रूस के बेहद ताकतवर टी-90 टैंकों का सामना करने में सक्षम नहीं हैं। यूक्रेनी सेना के 17वीं टैंक ब्रिगेड के सैनिकों ने बखमुत मोर्चे पर तैनात रहते हुए रूसी सेना के साथ युद्ध को लेकर टी-90 की जमकर तारीफ की।

टी-90 रूस का सबसे शक्तिशाली टैंक

यूक्रेनी सेना ने पिछले साल यानी 2022 में रूसी सेना को खदेड़कर उनके एक टी-72 टैंक पर कब्जा कर लिया था। अब इस टैंक का इस्तेमाल यूक्रेनी सेना के 17 वीं टैंक ब्रिगेड के सैनिक करते हैं। सोवियत संघ के विघटन के बाद निर्मित तीसरी पीढ़ी के रूसी टैंक टी-90 की यूक्रेनी सेना के एक टैंक कमांडर ने खूब तारीफ की। टी-90 45 टन वजनी और 125 मिलीमीटर की गन से लैस है। इसे चलाने के लिए तीन लोगों के क्रू की जरूरत होती है।

यूक्रेनी टैंक कमांडर ने टी-90 की तारीफ की

यूक्रेनी सेना (Ukrainian army) में 10 साल से काम कर रहे एक टैंक कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट ओलेक्ज़ेंडर रोमनचुक ने कहा कि यह वह जगह है जहां हमारे पास जो कुछ है उसकी गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। यदि आप एक टी-90 देखते हैं, तो आपको इससे निपटने के लिए हमारे तीन टैंक – या बहुत अच्छे भाग्य की आवश्यकता है। वहीं, यूक्रेनी सैन्य रणनीतिकारों और पश्चिमी विशेषज्ञों का कहना है कि कीव को बसंत के बाद रूसी आक्रमण का सामना करने के लिए उच्च-गुणवत्ता वाले भारी उपकरणों की आवश्यकता है।

ये भी पढ़े: नहीं माना Ukraine तो बन जाएगा दूसरा हिरोशिमा! रूसी बम मचा देंगे तबाही

यूक्रेन को चैलेंजर-2 टैंक भेज रहा ब्रिटेन

रूसी सेना का मुकाबला करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने हाल में ही 14 चैलेंजर-2 टैंक भेजने का ऐला किया है। इसे यूक्रेन का अब तक का सबसे ताकतवर टैंक माना जा रहा है। चैलेंजर-2 टैंक ब्रिटिश सेना का मुख्य युद्धक टैंक है। इराक युद्ध में भी इस टैंक का इस्तेमाल किया गया था। इस टैंक में पार्किंस सीवी12-6ए वी12 डीजल इंजन लगा हुआ है, जो 1200 बीएचपी की ताकत देता है। इस टैंक का आर्मर चौभम / डोरचेस्टर लेवल 2 का है। चैलेंजर-2 को के चालक दल में कुल 4 लोग शामिल होते हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago