तुर्की और स्वीडन (Sweden) के बीच आपसी संबंध और बिगड़ते जा रहे हैं। स्वीडन की राजधानी तुर्की दूतावास के बाहर कुरान जलाने की घटना से नाराज तुर्की ने बड़ा एक्शन लिया है। जी हां, तुर्की (Turkey) ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शनों के दौरान दक्षिणपंथी समूह की ओर से कुरान जलाने की निंदा की है। ऐसे में अब स्वीडन के विरोध में पाकिस्तान भी आ गया है। स्वीडन में पवित्र कुरान के अपमान की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने कहा, ‘यह एक मूर्खतापूर्ण और उत्तेजक इस्लामोफोबिया कृत्य दुनिया भर के 1.5 अरब से अधिक मुसलमानों की धार्मिक संवेदनाओं को आहत करता है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यलय ने कहा, इस तरह के कृत्य को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के तहत शामिल नहीं किया जा सकता। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार से जुड़ी जिम्मेदारियां शामिल हैं, जिसके तहत घृणास्पद बयान और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने वाले कृत्य शामिल नहीं होते। इस्लाम शांति का धर्म है और पाकिस्तान समेत दुनिया के मुस्लिम सभी धर्मों का आदर करने में विश्वास करते हैं। हर किसी को दूसरे के धर्म का आदर करना चाहिए।
ये भी पढ़े: Putin बोले NATO ज्वाइन करते ही बरसेंगी रूसी… Finland और Sweden को बड़ी धमकी
प्रदर्शनकारियों ने जला दिया कुरान
इस बयान में आगे कहा गया, ‘पाकिस्तान स्वीडन के अधिकारियों के साथ अपनी चिंताओं को साझा कर रहा है। हम उनसे दुनिया भर के मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने वाले कदम को रोकने का आग्रह करते हैं।’ स्टॉकहोम में तुर्की के दूतावास के सामने प्रदर्शनकारियों ने कुरान की प्रति जलाई थी। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी निंदा की है।
आखिर क्यों हो रहा विरोध
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही यूरोप के गैर नाटो देशों में चिंता है। स्वीडन भी उनमें से एक है। हमले के बाद स्वीडन ने नाटो में शामिल होने की अर्जी दी थी। लेकिन नाटो में कोई सदस्य तभी शामिल हो सकता है, जब सभी सदस्यों की सहमति हो। तुर्की स्वीडन की नाटो में एंट्री का लगातार विरोध कर रहा है। तुर्की के विरोध के खिलाफ स्वीडन के दक्षिणपंथी समूह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…