अंतर्राष्ट्रीय

Dawood 67 की उम्र में बना दूसरी बार दूल्हा, पाकिस्तान के इस सेफ एरिया में है Underworld

Underworld Don Dawood Ibrahim Wife: भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दूसरी बार निकाह (Underworld Don Dawood Ibrahim Wife) किया है वो भी 67 साल की उम्र में, ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि उसके भांजे ने किया है। दरअसल, टेरर नेटवर्क मामले में सुरक्षा एजेंसी NIA ने दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह का बयान दर्ज किया था। अलीशाह ने अपने बयान में दाउद को लेकर कई बड़े खुलासे किये। लेकिन, सबसे बड़ा खुलासा दाउद की शादी को लेकर हुआ है। अलीशाह ने कहा कि, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दूसरी बार निकाह (Underworld Don Dawood Ibrahim Wife) किया है। उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी बेगम ले आया। अलीशाह इब्राहिम दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है।

कौन है दाऊद ईब्राहिम की दूसरी बेगम?
NIA की पूछताछ में दाऊद के भांजे अलीशाह ने खुलासा करते हुए कहा कि, डॉन दाऊद पाकिस्तान में कराची के डिफेंस एरिया में छिपा है और उसने दूसरी शादी कर ली है। एनआईए ने दाऊद इब्राहिम और डी कंपनी से संबंध रखने के मामले में मुंबई में बड़े पैमाने पर कारवाई की थी। इसमें कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए थे। इसी मामले से जुड़ा अलीशाह इब्राहिम पारकर का वो स्टेटमेंट लगा है, जो उसने एनआईए की पूछताछ में दिया था। दाऊद की दूसरी बेगम पाकिस्तान के एक पठान परिवार से है। एनआईए के सूत्रों की माने तो, अब तक दाऊद इब्राहिम यही बतारा रहा है कि, दूसरी शादी करने के लिए उसने अपनी पहली पत्नी महजबीन को तलाक दे दिया है, लेकिन आलीशाह के बयान के मुताबिक ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अलीशाह का कहना है कि, दाऊद इब्राहिम की पहली पत्नी महजबीन से मेरी मुलाक़ात जुलाई 2022 में दुबई में हुई थी। तभी मुझे दाऊद इब्राहिम की दूसरी शादी की बात पता चली थी। अलीशाह के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम की पहली पत्नी महजबीन हर त्यौहार, हर मौके पर भारत में बैठे रिश्तेदारों के संपर्क में व्हाट्सप्प कॉल के ज़रिए जुड़ी रहती है।

कराची के डिफेंस एरिया में है दाऊद इब्राहिम
गौरतलब हो कि, अलीशाह से ईडी ने भी पिछले साल सिंतबर में पूछताछ की थी। तब अलीशाह ने बताया था कि, मुझे कई लोगों से पता चला है कि, मामा दाऊद इब्राहिम और पत्नी मेहजबीन के पांच बच्चे हैं और सभी पाकिस्तान में ही रहते हैं। अब अलीशाह ने अपने मामा और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के ताजा पता को लेकर खुलासा करते हुए बताया है कि, वो अब कराची के डिफेंस एरिया में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास रहता है।

पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर दाऊद इब्राहिम की नहीं होती चेकिंग
इधर एक और खुलासा हुआ है कि, पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम की एयरपोर्ट पर न तो आते वक्त चेकिंग होती है और न ही जाते वक्त। बिना किसी चेकिंग और पूछताछ के डॉन और उसके रिश्‍तेदारों को एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया जाता है। दाऊद से मिलने आने वाले लोगों की न तो जांच होती है और न ही उनसे कुछ पूछा जाता है। बिना रोकटोक के वो डॉन से मिलते हैं। दाऊद के करीबी सलीम इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और उसके परिवार वाले बिना किसी एंट्री और पासपोर्ट पर मोहर के बिना ही एयरपोर्ट से बाहर निकल गए थे। सलीम फ्रूट और उसकी पत्‍नी दाऊद के साले छोटा शकील की बेटियों की शादी में शामिल होने के लिए कराची गए थे। सलीम की पत्‍नी शाजिया ने भारत की राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था। शाजिया की मानें तो बच्‍चों समेत पूरा परिवार दुबई के रास्‍ते गैरकानूनी तरीके से पाकिस्‍तान गया था।

यह भी पढ़ें- PM Modi से दोस्ती के लिए उनके ही दोस्त से मदद की गुहार लगा रहे शहबाज, यहां से भी भगा दिये गये!

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago