China में बेरोजगारी ने तोड़े रिकॉर्ड! Jinping ने लगाई डेटा जारी करने पर रोक, अपनी बर्बादी को छिपा रहा ड्रैगन

दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर चीन (China) अब एक अभूतपूर्व रोजगार-संकट का सामना कर रहा है। वहां लाखों पढ़े-लिखे युवा नौकरियों की तलाश में भटक रहे हैं। बेरोजगारों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। सेंसरशिप इस देश में हमेशा से बड़ा विषय रही है और एक बार फिर यह देश में हावी होती नजर आ रही है। चीन ने बेरोजगारी के आंकड़ों को जारी करने से रोक दिया है। माना जा रहा है बढ़ती बेरोजगारी ने देश की रफ्तार पर रोक लगा दी है। पहले से ही घटती जनसंख्‍या से परेशान चीन अब बेरोजगारी की वजह से भी चिंतित है। सरकार के प्रवक्‍ता की तरफ से एक बयान जारी कर नए फैसले की पुष्टि की गई है।

क्‍या है सरकार का तर्क

चीन(China) के राष्‍ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) ने कहा है कि इस महीने अब बेरोजगारी डेटा को जारी नहीं करेगा। उसका कहना है कि वह इस बात पर फिर से विचार करेगा कि बेरोजगारी दर को किस तरह से मापा जाए। जून में 16 से 24 वर्ष की आयु के शहरी श्रमिकों की बेरोजगारी दर रिकॉर्ड 21.3 फीसदी पर पहुंच गई। जुलाई में कुल बेरोजगारी 5.3 फीसदी थी, जो जून से 0.1 प्रतिशत अंक अधिक थी। एनबीएस के प्रवक्ता फू लिंगहुई ने कहा है कि रोजगार की स्थिति आम तौर पर स्थिर है। विशेषज्ञों की मानें तो चीन में जो कुछ हो रहा है या फिर जो खबरें वहां से आ रही हैं, उससे तो यही पता लगता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सबकुछ ठीक नहीं है।

साल 2018 से जारी हो रहे आंकड़ें

लिंगहुई ने कहा है कि अर्थव्यवस्था और समाज में लगातार बदलाव आ रहा है। ऐसे में सांख्यिकीय के काम को भी तुरंत सुधारना होगा। फू ने संकेत दिया है कि साल 16 से 24 वर्ष की आयु के छात्रों की संख्या में वृद्धि ने बेरोजगारी के आंकड़ों को प्रभावित किया है। लेकिन चीन ने कभी भी कॉलेज जाने वाले या फिर अंडर-ग्रेजुएट्स छात्रों को बेरोजगार नहीं माना जा है। चीन ने साल 2018 से युवा बेरोजगारी के आंकड़े प्रकाशित करना शुरू किया। अभी चीन की तरफ से गांवों में रोजगार की स्थिति पर कोई भी डेटा जारी नहीं होता है।

यह भी पढ़ें: PM Modi से दोस्ती निभाएंगे Putin! तय समय पर होगी S-400 सिस्‍टम की डिलीवरी, China-Pak की उड़ेंगी हवाइयां

बेरोजगारी के आंकड़ों पर रोक लगान का सरकारी फैसला तुरंत चीनी (China) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने कहा, ‘अपना मुंह छिपाने से और आंखें बंद करने से क्या सच में समस्याएं खत्‍म हो जाएंगी? लचीले, धीमे और मुक्‍त रोजगार के साथ, सिर्फ एक घंटे काम करने का मतलब है कि आप बेरोजगार नहीं हैं। सांख्यिकी ब्यूरो की तरफ से आए आंकड़ों को गंभीरता से मत लीजिए।’ एक और पोस्‍ट में एक यूजर ने व्‍यंग्‍यात्‍मक लहजे में कहा, ‘जब तक मैं इसकी घोषणा नहीं करता, तब तक कोई भी बेरोजगार नहीं है।’ बेरोजगारी के आंकड़ों से जुड़ी यह घोषणा तब हुई है जब देश में महामारी के बाद आर्थिक सुधार बहुत ही धीमा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago