हाइपरसोनिक हथियार बना रहे अमेरिका (US) को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, अमेरिका के AGM-183A हाइपरसोनिक मिसाइल का तीसरा टेस्ट भी फेल हो गया है। अब इस मिसाइल को बनाने के लिए लॉन्च किया गए ARRW प्रोग्राम के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। केंडल ने संकेत दिया कि लगातार मिलती नाकामी से AGM-183A एयर-लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन प्रोग्राम खतरे में पड़ सकता है। इस मिसाइल का निर्माण लॉकहीड मार्टिन कर रही है। लगातार विफलताओं के बाद अब इस हाइपरसोनिक मिसाइल प्रोग्राम के बंद होने का खतरा पैदा हो गया है।
ARRW प्रोग्राम के बंद होने का खतरा
केंडल ने सदन विनियोग समिति के रक्षा पैनल को बताया कि ARRW प्रोग्राम ने अपने टेस्ट प्रोग्राम में काफी संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि इस साल मार्च में इसका परीक्षण असफल रहा था। इससे पहले भी इसके दो परीक्षण असफल हो चुके हैं। ऐसे में सेक्रेटरी ने कहा कि हमे अध्ययन करने के बाद अगले वित्तीय वर्ष में इस प्रोग्राम को जारी रखने या नहीं रखने पर अंतिम निर्णय जल्द करने वाले हैं। ऐसे में आशंका है कि इस प्रोग्राम को जल्द ही बंद किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: हाइपरसोनिक मिसाइलों से दहला पूरा Ukraine, Russia ने कहा- US-NATO धमाके की आवाज सुनाई दी या फिर करें…
चीन-रूस ने बनाए कई हाइपरसोनिक हथियार
हाइपरसोनिक हथियार मैक 5 की गति से यात्रा करते हैं। ये बेहद अधिक गतिशील होते हैं, जिससे उन्हें ट्रैक करना और मार गिराना मुश्किल हो जाता है। चीन और रूस ने अपनी सेनाओं के लिए हाइपरसोनिक हथियारों को विकसित करने के लिए काफी संसाधनों का निवेश किया है। ऐसे में कई अमेरिकी सांसदों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि उनका देश अपनी हाइपरसोनिक क्षमताओं को पाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर पा रहा है।
अमेरिकी वायु सेना परीक्षण पर क्या बोली?
अमेरिकी वायु सेना ने खुलासा किया कि उसने इस महीने की शुरुआत में दक्षिणी कैलिफोर्निया के तट से पूरी तरह से परिचालित प्रोटोटाइप ARRW का दूसरा परीक्षण लॉन्च किया था। लेकिन वायु सेना ने उस बयान में परीक्षण की सफलता या असफलता के बारे में कुछ नहीं बताया था। केवल इतना कहा था कि इस परीक्षण ने कई उद्देश्यों को पूरा किया है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…