महाशक्ति अमेरिका(America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे नार्थ कोरिया और रूस की नींद उड़ गई है। हाल ही में कुछ महीनो से नार्थ कोरिया अंधाधुन मिसाइलों की टेस्टिंग कर रहा था। नॉर्थ कोरिया ने ये दावा भी किया कि उसका एक परीक्षण न्यूक्लियर बम से जुड़ा था जो कामयाब रहा। इस घटनाक्रम को लेकर कहा जा रहा था कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया अपनी मिलिट्री डिल टाल देंगे, लेकिन ऐसी अटकलों को झटका देते हुए अमेरिकी मरीन ने दक्षिण कोरिया की फौज के साथ कुछ घंटे पहले पोहांग में बहुत बड़े पैमाने पर संयुक्त लैंडिंग एक्सरसाइज की है।
2018 के बाद से दक्षिण कोरिया में होने वाला ये अपनी तरह का पहला युद्धाभ्यास है. ट्रेनिंग में करीब 30 नौसैनिक जहाजों, 70 विमानों और 50 बख्तरबंद गाड़ियों ने हिस्सा लिया. परमाणु ऊर्जा से चलने वाले अमेरिकी विमानवाहक पोत के साथ दक्षिण कोरिया के सैनिकों ने युद्धाभ्यास किया. अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं ने सुबह से लेकर बीती देर रात तक बहुत बड़ा युद्धाभ्यास किया. आपको बताते चलें कि 2018 के बाद दोनों देश पहली बार इतने बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास कर रहे हैं.
अमेरिका और साउथ कोरिया ने इसके ज़रिए अपने दुश्मनो को चेतावनी दी है। इस ड्रिल में फ्रीडम शील्ड 23 नाम का कंप्यूटर सिमुलेशन और कई संयुक्त फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज शामिल भी हैं। आपको बताते चलें कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका दोनों अपने गठबंधन की 70वीं वर्षगांठ मानते हुए जून में अब तक के सबसे बड़ा संयुक्त लाइव-फायर अभ्यास आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। उत्तर कोरिया की सैन्य गतिविधि के खिलाफ प्रतिरोध को मजबूत करने के संयुक्त प्रयासों तहत ये अभ्यास दोनों देशों की सैन्य क्षमताओं और एकजुटता को दिखाएगा।
यह भी पढ़ें: America भी हुआ नरेंद्र मोदी का मुरीद,PM चाहे तो चुटकियों में रुक जायेगा रूस-यूक्रेन युद्ध
आपको बता दें के अमेरिका ने कुछ दिन पहले यूक्रेन की मदद की थी, जिससे पुतिन काफी ज़्यादा चिढ़ गए थे। वहीँ नार्थ कोरिया अमेरिका की गले की फांस बन गया गया है। अब देखना यह है कि कौन किसपे पड़ेगा भारी?
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…