तबाही का दूसरा नाम है महाबली B-1B  बॉम्‍बर!भारत में क्‍यों शक्ति प्रदर्शन कर रहा US?

भारत के बेंगलुरु शहर में इस वक्त एशिया का सबसे बड़ा हवाई शो एरो इंडिया 2023 जारी है जिसमें दुनियाभर की सैकड़ों कंपनियां ने हिस्सा लिया है। एरो इंडिया में जिस देश की सबसे ज्‍यादा चर्चा हो रही है, वो कोई और नहीं बल्कि अमेरिका (US)  है। भारत दुनिया के सबसे बड़े हथियार खरीदार देशों में शामिल है मगर अमेरिका के फाइटर जेट से अब तक परहेज ही करता रहा है। भारत को अपने पाले में लाने के लिए लंबे समय से अमेरिका ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है लेकिन हिंदुस्‍तान अब तक हामी भरने को तैयार नहीं है। इन सबके बीच अमेरिका ने एरो इंडिया शो (Aero India Show) में अपने महाविनाशक B-1B बॉम्‍बर, पांचवीं पीढ़ी के रेडॉर की पकड़ में नहीं आने वाले फाइटर जेट एफ-35, एफ-18 लड़ाकू विमान को भेजा है। तो आइये जानते हैं कि अमेरिका कैसे एक तीर से कई शिकार कर रहा है।

भारत ने अपने हवाई बेड़े में ज्‍यादातर पश्चिमी देशों के फाइटर जेट को शामिल किया है। हाल ही में भारत ने फ्रांस से 36 राफेल फाइटर जेट खरीदे थे। हालांकि भारत ने अभी तक एक भी अमेरिकी फाइटर जेट को नहीं खरीदा है। भारतीय वायुसेना अमेरिका के सिकोरस्‍की हेलिकॉप्‍टर, AH-64 अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्‍टर और CH-47 चिनूक हेलिकॉप्‍टर का इस्‍तेमाल करती है। भारतीय वायुसेना C-130 हरक्‍यूलिस और C-17 ट्रांसपोर्ट विमान का भरपूर इस्‍तेमाल करती है।

अमेरिकी वायुसेना की रीढ़ है ‘बोन’

एफ-35 के बाद अमेरिका ने अब मंगलवार को अपने B-1B लांसर बॉम्‍बर को बेंगलुरु भेजा है। इस बॉम्‍बर को बोन के नाम से भी जाना जाता है जो अमेर‍िका की वायुसेना परंपरागत हथियार ले जाने वाला सबसे बड़ा विमान है। यह अमेरिकी वायुसेना की लंबी दूरी तक मार करने वाली बॉम्‍बर फोर्स की रीढ़ समझा जाता है। यह बॉम्‍बर हर तरह के परंपरागत हथियार ले जा सकता है। अमेरिका ने कहा कि एरो इंडिया 2023 में अमेरिका के महाविनाशक बॉम्‍बर का पहुंचना इस बात को दर्शाता है कि भारत के साथ अमेरिका की रणनीतिक भागीदारी कितना महत्‍वपूर्ण है। बी1 बी बॉम्‍बर लंबी दूरी तक सुपरसोनिक रफ्तार से मार करने वाला बॉम्‍बर है। कई घंटे की लगातार उड़ान के बाद यह भारत पहुंचा है।

ये भी पढ़े: ‘जासूसी गुब्बारे’ को लेकर चीन और अमेरिका बीच विवाद और बढ़ा

भारत क्‍यों नहीं खरीदता है अमेरिकी प्‍लेन?

अमेरिका इसके जरिए रूस को भी संदेश दे रहा है जो भारत का सबसे बड़ा रक्षा साझीदार है। माना जा रहा है कि अमेरिका अपने फाइटर जेट को भारत को बेचना चाहता है। अमेरिकी फाइटर एफ-18 इंडियन नेवी और एफ-35 वायुसेना की शान बन सकते हैं। हालांकि भारत अभी इसे खरीदेगा या नहीं, इसको लेकर कुछ भी स्‍पष्‍ट नहीं है। विश्‍लेषकों के मुताबिक भारत अमेरिका के सख्‍त नियमों और पाकिस्‍तान को एफ-16 फाइटर जेट देने के कारण इससे बचता रहा है। यही नहीं भारत अमेरिका पर भरोसा भी नहीं करता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago