ईरान (Iran) के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमरीका के साथ उसका तनाव खूब देखने को मिल रहा है। इस दौरान अब अमेरिकी सेना ने इस महीने एक शक्तिशाली बम की तस्वीरें जारी की हैं। यह विनाशकारी बम खासतौर पर धरती में गहराई तक जाकर यूरेनियम संवर्धन संबंधी भूमिगत सुविधाओं को नष्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। अमेरिकी वायु सेना ने इसी महीने इस हथियार जीबीयू-57 की दुर्लभ तस्वीरें जारी की थीं, जिन्हें ‘मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर’ के रूप में जाना जाता है।
हालांकि कुछ देर बाद ही अमेरिका ने तस्वीरें हटा लीं। ऐसा इस वजह से किया गया क्योंकि तस्वीरों से हथियार की संरचना और मारक क्षमता के बारे में संवेदनशील जानकारी जाहिर हो रही थी। ये तस्वीरें ऐसे समय पर सामने आई हैं जब न्यूज एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने बताया कि ईरान (Iran) एक परमाणु सुविधा का लगातार निर्माण कर रहा है जो संभवतः जीबीयू-57 की मारक क्षमता से भी परे है। GBU-57 को अंडरग्राउंड बंकरों को निशाना बनाने के लिए अमेरिकी सेना का अंतिम हथियार माना जाता है। अमेरिका ने 2000 के दशक में ‘मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर’ विकसित किया था क्योंकि ईरान की ओर से अपने परमाणु स्थलों को भूमिगत बनाकर मजबूत किए जाने को लेकर चिंता बढ़ गई थी।
ये भी पढ़े: महाविनाश की तैयारी में चीन, बना रहा सबसे बड़ा परमाणु मिसाइल बंकर, सैटेलाइट तस्वीरें Leak
बेस पर पहुंच चुके हैं दो बम
इस अड्डे पर बी-2 ‘स्टेल्थ बॉम्बर्स’ की तैनाती है। बी-2 एक मात्र विमान है जो इस बम को दाग सकता है। तस्वीरों के साथ बेस ने कहा कि उसे दो ‘मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर’ बम प्राप्त हुए हैं, ताकि वहां का एक स्क्वाड्रन ‘उनके प्रदर्शन का परीक्षण’ कर सके। वायुसेना ने हालांकि उन सवालों का जवाब नहीं दिया जिसमें उससे पूछा गया था कि उसने इस हथियार की तस्वीरें क्यों पोस्ट कीं और फिर क्यों हटा दीं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…