चीन अपने आप को ताकतवर करने के लिए मिसाइल लाइलो बना रहा हैं। इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों के लीक होने के बाद हुआ। अमेरिकी थिंक टैंक फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स ने प्लैनेट लैब्स और मैक्सार टेक्नोलॉजीज से कुछ तस्वीरें जारी की। जिनको लेकर दावा किया है कि चीन उत्तरी मध्य चीन के युमेन, हामी और ऑर्दोस में मिसाइल साइलो का तेजी से निर्माण कर रहा है। ये साइलो आकार में काफी बड़े हैं।
▪ MISSILE SILO CONSTRUCTION
Satellite images appear to show China making significant progress building missile silos#China #nuclear_missile #Federation_of_American_Scientists pic.twitter.com/Ii2mBr4gnA
— Arirang News (@arirangtvnews) November 3, 2021
यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup: अगर टीम इंडिया में शामिल होते IPL के ये 2 धाकड़ खिलाड़ी, तो नहीं होती 'विराट' हार
लीक हुई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि चीन के तीन साइलो नजर आ रहे हैं। इन साइलो को लेकर एफएएस ने रिसर्च की। जिसके बाद दावा किया गया कि एशियाई देश 300 नए मिसाइल साइलो बना रहा है। जितनी तेजी से काम हो रहा है, उससे देखते हुए कहा जा रहा हैं कि ये सब चीनी सेना के अंतर्गत किया जा रहा हैं। इन साइलो से परमाणु हथियार लॉन्च किए जाएंगे। एफएएस रिपोर्ट के जारी करने वाले राइटर मैट कोर्डा और हंस एम क्रिस्टेंसन ने कहा कि ये साइलो चीन का अभूतपूर्व परमाणु निर्माण है।
Breaking news: China's building 100+ nuclear missile silos in its desert. In 2020 it was 100+ potential Uighur detention camps, now this.
Great work @ArmsControlWonk @MIIS!@Planet will continue to help journalists find & shed light on key global events.https://t.co/aKYJeIQvpV pic.twitter.com/SVYbj0KsaN
— Will Marshall (@Will4Planet) June 30, 2021
यह भी पढ़ें- सुपरहीरो की तरह हवा में उड़कर दुश्मनों का खात्मा करेंगे आर्मी के जवान, रियल लाइफ के बनेंगे आयरन मैन
उन्होंने आगे कहा कि चीन के परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की योजना के बाद उसकी नीतियों को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल साइलो फील्ड के शुरू होने में अभी काफी साल हैं लेकिन देखना ये होता कि चीन इसका इस्तेमाल किस तरह करता हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो शीत युद्ध के दौरान अमेरिका और सोवियत मिसाइल साइलो बनाए जाने के बाद से ये सबसे बड़ा मिसाइल साइलो हैं। इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका और ताइवान सावधान हो गया हैं, क्योंकि यही वो दो देश हैं जिसका चीन से ज्यादा तनाव चल रहा हैं।