Hindi News

indianarrative

सुपरहीरो की तरह हवा में उड़कर दुश्मनों का खात्मा करेंगे आर्मी के जवान, रियल लाइफ के बनेंगे आयरन मैन

courtesy google

विज्ञान के चमत्कारों ने जहां आम इंसान की जिंदगी को आसान बनाया है तो वहीं फौजियों को भी नई ताकत दी है। इसी कड़ी में विज्ञान अब सैनिकों को खास जेट सूट देकर उन्हें रियल लाइफ का ऑयरन मैन बनाने जा रहा हैं। जी हां, सुरक्षाबलों खासकर नौसैनिकों के लिए स्पेशल जेट सूट बनाए जा रहे हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बिना किसी शोरगुल के दुश्मनों के ठिकाने में लैंड कराया जा सके। ये जेट सूट ब्रिटिश में तैयार हो रहे हैं। इस जेट सूट की खूबियों को देख जवानों के अंदर अलग ही जोश हैं।

 

इस जेट सूट में 5 गैस टर्बाइन अटैच हैं। जिसकी मदद से 12000 फीट उंचाई तक उड़ान भरी जा सकती है। इसको पहनने वाला जवान 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से किसी भी युद्ध क्षेत्र में उड़ कर पहुंच सकता है। यानी अब दुश्मनों का बचना नामुमकिन है। जवान हवा में उड़कर आतंकियों का खात्मा करेंगे। इस जेट सूट के पीछे कई सालों की मेहनत हैं। फिलहाल ये जेट सूट केवल ब्रिटिश रॉयल नेवी के लिए ही तैयार किए गए हैं। हलांकि पिछले साल ब्रिटेन की महारानी की सुरक्षा के लिए इस तरह के 5 जेट सूट बनाए गए थे। इस जेट सूट की कीमत 3 करोड़ 7 लाख रुपये है, यानी इसको खरीदना आम इंसान के बस में नहीं है।