आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खूब फजीहत झेलनी पड़ी है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से हारने के बाद खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है। क्रिकेट फैंस टीम सलेक्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस कड़ी में लोगों को दो खिलाड़ियों के टीम में न होने की सबसे ज्यादा कमी लग रही हैं। लोगों का कहना हैं कि अगर ये दो जाबाज खिलाड़ी टीम में होते, तो यूं हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। आखिर कौन हैं ये दो खिलाड़ी… चलिए आपको बताते हैं।
There was some reason behind calling Shikhar Dhawan as Mr. ICC 💔
Major missing 🤧#INDvsNZ pic.twitter.com/ZyzhmlKRhU— Lucky❤️✨ (@LBerojya) October 31, 2021
यह भी पढ़ें- काबुल में तालिबान के टॉप कमांडर मौलवी मुखलिस का मर्डर, खबर सुन हिल उठा पाकिस्तान
शिखर धवन- टीम इंडिया के ओपनर और स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह नहीं दी गई थी। धवन ने आईपीएल में खूब कमाल किया था। उन्होंने 16 मैचों में 587 रन बनाए जिससे दिल्ली को प्लेऑफ में जाने का मौका मिला। धवन बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और वो छक्के लगाने में माहिर हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही है. रोहित शर्मा और केएल राहुल बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। टीम इंडिया इसलिए बेहतरीन ओपनर शिखर धवन की कमी महसूस कर रही है।
Yuzvendra Chahal Sir leg spin grand master. Always Delightful and treat to watch bowling @yuzi_chahal Sir. pic.twitter.com/iSJKlTHc2S
— Ayush Ranjan (@AyushRa15743279) October 30, 2021
यह भी पढ़ें- सुपरहीरो की तरह हवा में उड़कर दुश्मनों का खात्मा करेंगे आर्मी के जवान, रियल लाइफ के बनेंगे आयरन मैन
युजवेंद्र चहल- स्पिन के जादूगर कहने जाने वाले युजवेंद्र चहल भी टी20 वर्ल्ड 2021 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। चहल ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से तूफान ला दिया था। आरसीबी की ओर से खेलते हुए इस लेग स्पिनर ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। यूएई की पिचें स्पिनरों की मददगार होती हैं। आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में ही खेला गया था। अगर ये बेहतरीन स्पिनर टीम में शामिल होता, तो भारतीय का इतना बुरा हाल नहीं होता। चहल की गुगली और लेग स्पिन का जादू पूरी दुनिया जानती है।