तमाम कोशिशों के बाद भी पश्चिमी देश रूस को यूक्रेन पर हमले करने से नहीं रोक पा रहे हैं। अमेरिका और नाटो के चक्कर में फंसे यूक्रेन की हालत इस वक्त बेहद ही खराब है। इस बीच अमेरिका और नाटो दुनिया से ये कह रहे हैं कि वो रूस के खिलाफ जाए और यूक्रेन के पक्ष में आकर मदद करे। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि, जो भी देश रूस का साथ देगा वो उसे बरबाद कर देंगे। यूक्रोन को इस वक्त पश्चिमी देशों से पूरी तरह से मदद मिल रही है लेकिन, इसके बाद भी पुतिन भारी पड़े हुए हैं। अब अमेरिका ने यूक्रेन को नए हथियार देने जा रहा है। ऐसे में यह युद्ध और भी खतरनाक हो सकती है, क्योंकि, रूस लगतार बोल रहा है कि पश्चिमी देश यूक्रेन की मदद करनी बंद करें।
बुधवार को अमेरिका ने कहा कि यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल डिफेंस और स्विचब्लेड आर्म्ड ड्रोन दिए जाएंगे। इसके जरिए यूक्रेन की सेना दूर से ही रूसी विमानों और मिसाइलों के खिलाफ खुद का बेहतर बचाव कर सकेगी। यूक्रेन के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नए हथियारों और उपकरणों की घोषणा की है। यूक्रेन के पास रूसी विमानों और क्रूज मिसाइलों को अपेक्षाकृत करीब से मार गिराने की क्षमता है। लेकिन अमेरिका मिसाइलों को गिराने के लिए ऐसे सिस्टम की व्यवस्था कर रहा है, जो बहुत दूर से ही मिसाइलों और विमानों को मार गिराए।
मी़डिया में आ रही खबरों की माने तो, एक सैन्य स्रोत ने कहा है कि, यूक्रेन को दिया जाने वाला मिसाइल डिफेंस सिस्टम सोवियत/रूसी निर्मित S-300 है। ये अमेरिका में बने पैट्रियट सिस्टम की तरह है। ये सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमैटेड, जमीन-आधारित रडार-और-मिसाइल लॉन्चर यूनिट है। इसकी खासियत ये है कि ये मिसाइलों और वाहनों को ट्रैक कर सकता है और दूर से ही खतरा महसूस होने पर उन पर हमला कर सकता है। यूक्रेन के सैनिक पहले से ही जानते हैं कि S-300 को कैसे ऑपरेट किया जाता है। अमेरिका और कई नाटो देशों के पास यूक्रेन को S-300 की सप्लाई करने के लिए सिस्टम और जरूरी उपकरण मौजूद हैं।
ऐसे में अमेरिका रूस को भड़काने के काम कर रहा है। पहले तो नाटो में शामिल करवाने को लेकर जिसके चलते युद्ध हुआ और अब हथियार देकर। रूस ने कहा था कि जो भी यूक्रेन की मदद करेगा वो समझेगा कि इस लड़़ाई में वो भी उसका भागिदार है। ऐसे में यह लड़ाई कहीं यूक्रेन से चलकर पश्चिमी देश तक न पहुंच जाए और विश्व युद्ध 3 की शुरुआत न हो जाए।