अंतर्राष्ट्रीय

Putin का प्रहार! अमेरिकी पैट्रियट सिस्‍टम पर किंझल से वार, यूक्रेन में मचा हाहाकार

US Patriot Missile: रूस और यूक्रेन की जंग को एक साल से ज्‍यादा समय हो गया है। इस जंग में दुनिया ने एक से बढ़कर एक हथियार का प्रयोग करते देखा है। इसी कड़ी में अब हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल भी अब इस जंग में जमकर प्रयोग की जा रही है। वहीं रूसी मिसाइल के सामने अब अमेरिका का सबसे ताकतवर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम पैट्रियट भी मैदान में है। रूस की तरफ से जब यूक्रेन पर किंझल मिसाइल से हमले जारी थे तो उस समय एक पैट्रियट सिस्‍टम भी ढेर हो गया है। इस बात की जानकारी सीएनएन ने दी है। अगर यह बात सच है तो फिर यह अमेरिका के लिए सबसे बड़ा झटका है।

नुकसान के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं

कीव में जब रूस ने अपनी सबसे एडवांस्‍ड मिसाइल किंझल दागी तो इससे उलझने की वजह से पैट्रियट को खासा नुकसान हुआ है। अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि पैट्रियट को कैसा और कितना नुकसान हुआ है। नुकसान के बारे में पता लगने पर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को रिपेयर किया जाएगा या फिर इसे कुछ समय के लिए यूक्रेन के युद्ध मैदान से हटा दिया जाएगा। रूस की तरफ से कई मिसाइलों और ड्रोन की मदद से यूक्रेन पर हमला बोला गया।

सबसे एडवांस्‍ड सिस्‍टम भी हुआ ढेर

रूस ने जमीन से लॉन्‍च होने वाली तीन मिसाइलों के अलावा किंझल मिसाइलें (Kinzhal Missile)यूक्रेन पर दागी। साथ ही नौ कलिबर मिसाइलें भी लॉन्‍च की गई थीं। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है। रक्षा मंत्रालय की मानें तो रूस की तरफ से कीव पर हुआ यह अभी तक का सबसे आक्रामक हमला था। अमेरिका में बना पैट्रियट एक एडवांस्‍ड, ट्रक पर फिट हुआ, सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्‍टम है।

ये भी पढ़े: पलक झपकते ही फुस्स हो जाएगी रूसी मिसाइल, US ने यूक्रेन भेजे ‘सेफ्टी कवच’, जानें- क्या?

इसी साल यूक्रेन को मिला था सिस्‍टम

सिस्‍टम बैलिस्टिक से लेकर क्रूज मिसाइलों, एयरक्राफ्ट और ड्रोन के साथ ही बाकी खतरनाक को पलभर में ढेर कर सकता है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने अप्रैल के अंत में इस बात की जानकारी दी थी कि अमेरिका से यूक्रेन की मिलिट्री को कई पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम मिले थे। वहीं मई महीने की शुरुआत में, यूक्रेन ने इस बात की पुष्टि की थी कि उसने पैट्रियट मिसाइल सिस्‍टम का प्रयोग रूस की किंझल मिसाइल को ढेर करने के लिए किया है। जो पैट्रियट मिसाइल सिस्‍टम, अमेरिका ने यूक्रेन को दिया है, वह 37 बिलियन डॉलर वाली सुरक्षा सहायता राशि का हिस्सा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago