QUAD में शामिल होगा Bangladesh, चीनी राजदूत की धमकी के बाद America ने बांग्लादेश की पीठ पर रखा हाथ, Beijing में खलबली

<p>
क्वाड (QUAD) पर चीन की बांग्लादेश को धमकी देने पर अमेरिका ने चीन को करारा जबाब दिया है। अमेरिका ने कहा है कि बांग्लादेश और अमेरिका के बहुत मजबूत सम्बंध हैं। अमेरिका बांग्लादेश की संप्रभुता और स्वतंत्रता का सम्मान करता है। अमेरिका की ओर से आई इस प्रतिक्रिया से साफ है कि अमेरिका ने बांग्लादेश को इशारा कर दिया है कि किसी भी स्थिति में वो उसके साथ है और चीन की किसी भी तरह की धमकी के दबाव में आने की जरूरत नहीं है। क्वाड (QUAD)हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका का अनौपचारिक समूह है, जिससे चीन अपने खिलाफ गठजोड़ मानता है। अमेरिका की प्रतिक्रिया से बीजिंग मे खलबली मची हुई है। हालांकि, इसके बाद भी बीजिंग ने ढाका में अपने मिशन की प्रतिक्रिया को सही ठहराया है।</p>
<p>
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के बांग्लादेश के साथ बहुत मजबूत संबंध हैं। प्राइस ने कहा, ''हमने बांग्लादेश में चीन के राजदूत के बयान पर संज्ञान लिया है। हम यह कहना चाहते हैं कि हम बांग्लादेश की संप्रभुत्ता का सम्मान करते हैं और हम बांग्लादेश के अपने लिए विदेश नीति के फैसले लेने के अधिकार का भी सम्मान करते हैं।'' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका आर्थिक वृद्धि, जलवायु परिवर्तन से लेकर मानवीय मुद्दों पर अपने सहयोगियों के करीब है।</p>
<p>
प्राइस ने कहा, ''जब क्वाड (QUAD)की बात आती है तो हमने पहले भी कहा है कि यह एक अनौपचारिक, आवश्यक, बहुपक्षीय व्यवस्था है जिसमें एक जैसी सोच वाले लोकतांत्रिक देश अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग करते हैं और हिंद-प्रशांत मुक्त क्षेत्र के हमारे लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम करते हैं।''</p>
<p>
ढाका में चीन के राजदूत ली जिमिंग ने उकसावे वाली टिप्पणी करते हुए बांग्लादेश को अमेरिका नीत क्वॉड गठबंधन में शामिल होने को लेकर आगाह करते हुए कहा था कि ढाका के इस बीजिंग विरोधी ''क्लब'' का हिस्सा बनने पर द्विपक्षीय संबंधों को ''भारी नुकसान'' होगा। डिप्लोमेटिक कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन, बांग्लादेश की ओर से आयोजित डिजिटल मीटिंग में ली ने कहा, ''बांग्लादेश के लिये चार देशों के इस छोटे से क्लब (क्वॉड) में शामिल होना निश्चित रूप से सही विचार नहीं होगा क्योंकि इससे द्विपक्षीय संबंधों को भारी नुकसान पहुंचेगा।'' बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमिन ने चीनी राजदूत की टिप्पणियों को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और आक्रामक बताया।मोमिन ने पत्रकारों से कहा, ''हम स्वतंत्र तथा संप्रभु देश हैं। हम अपनी विदेश नीति खुद तय करते हैं। क्वॉड्रिलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग को संक्षेप में क्वॉड कहा जाता है। इसका गठन साल 2007 में किया गया था। इसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।''</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago