Hindi News

indianarrative

अमेरिका में Corona से 700000 मौतें, हर दिन दो हजार से ज्यादा जा रही हैं जानें

अमेरिका में Corona से 700000 मौतें

अमेरिका में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। मौतों के आंकड़े ने डरा दिया है। यहां अब तक कोरोना से 7 लाख लोगों की मौत हो गई। अमेरिका में हर दिन दो हजार से ज्यादा लोग मर रहे हैं। बता दें कि कोरोनावायरस के मामलों और मृतकों की संख्या में अमेरिका इस वक्त पहले स्थान पर है।वैक्सीन आने के बाद भी इतने लोगों की मौत चिंताजनक है।

इस बात के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं कि वैक्सीन लोगों की अस्पताल में भर्ती होने और मौत से रक्षा करता है। इसके बावजूद अमेरिका में 7 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीनेशन के लिए योग्य हैं, फिर भी उन्होंने वैक्सीनेशन की कोई डोज नहीं ली है। इस वजह से इन लोगों में वायरस का डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैला। वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोग ऐसे हैं, जो इस पर संदेह जता रहे हैं। 

आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा जल्द ही 50 लाख के पार चला जाएगा। दुनियाभर में फिलहाल कोरोना के डेल्टा वैरियंट ने कहर मचाया है। सितंबर मध्य में डेल्टा वैरियंट के केस 1,17,625 के अपने सबसे उच्चतम स्तर (पीक) से नीचे आ चुके हैं। इसके बावजूद अमेरिका समेत कई देशों में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।