Hindi News

indianarrative

War के बीच Russia ने Taliban को लेकर उठाया बड़ा कदम, NATO से कहा- खेल अब शुरु हुआ है… आगे-आगे देखो क्या होता है

Taliban को लेकर Russia ने उठाया बड़ा कदम

यूक्रेन पर जारी जंग के बीच रूस लगातार पश्चिमी देशों को भी झटका दे रहा है। एक महीने से ज्यादे से चल रहे इस जंग में यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ है लेकिन, पश्चिमी देशों के बहकावे में आकर जेलेंस्की खुद के देश को बर्बाद कर रहे हैं। पश्चिमी देश इसमें अपना फायदा देख रहे हैं। वो तो चाहते थे कि ये जंग हो और रूस पर वो आर्थिक वार करे और यही हो रहा है। रूस पर अमेरिका और नाटो कड़े प्रतिबंध लगातार तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, इससे पश्चिमी देशों को भी भारी नुकसान हुआ है जिसे मीडिया दिखा नहीं रही है। पश्चिमी देशों में इस वक्त तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। खाने-पीने के सामनों से लेकर हर एक चीज की कीमतों में आग लगी हुई है लेकिन, इन सब के बजाय सिर्फ रूस पर हमला किया जा रहा है। अब रूस ने तालिबान को लेकर एक ऐसा कदम उठाया है जिसे नाटो के लिए बड़ा झटका समझा जा रहा है।

दरअसल, रूस ने तालिबान की ओर से नियुक्त पहले राजनयिक को मान्यता प्रदान कर दी है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अफगानस्तिान की तालिबान सरकार द्वारा नियुक्त पहले राजनयिक को रूस की ओर से मान्यता दे दी गई है। सर्गेई ने चीन के टुंशी में अफगानस्तिान के पड़ोसी देशों के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक को संबोधित करते हुए कहा, मैं यह बताना चाहूंगा कि नए अधिकारियों द्वारा भेजे गए पहले अफगान राजनयिक, जो पिछले महीने मॉस्को पहुंचे, को हमारे मंत्रालय ने मान्यता प्रदान कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अफगानस्तिान की सीमा से लगे देशों में अमेरिकी या उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सैनिकों की मौजूदगी स्वीकार्य नहीं है।

रूस की समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने लावरोव के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, जैसा कि हमने पहली ही कहा है कि, हम मुख्य रूप से मध्य एशिया में अमेरिका और नाटो के किसी भी सैन्य बुनियादी ढांचे की तैनाती को अस्वीकार करते हैं। अमेरिका अफगानिस्तान के नागरिकों और शरणार्थियों के भविष्य की जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व बैंक में अपने प्रभाव के माध्यम से अफगानिस्तान में सामाजिक कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में बाधा डाल रहा है।