Hindi News

indianarrative

Russia को चुनौती देगा वैम्पायर, यूक्रेन में America से आएगा ये घातक रॉकेट सिस्टम

रूस (Russia) ने यूक्रेन को युद्ध में सबसे ज्यादा अपने ड्रोन से नुकसान पहुंचाया है। लेकिन अब यूक्रेन इस मुसीबत से निकलने के लिए तोड़ निकाल लिया है। यूक्रेन अमेरिका के वैम्पायर रॉकेट सिस्टम की मदद से रूसी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर पाएगा। अमेरिका ने यूक्रेन के लिए हथियारों के पैकेज का ऐलान किया है। इस नए पैकेज में घातक वैम्पायर रॉकेट सिस्टम भी शामिल है। इस हथियार के बारे में कहा जाता है कि ड्रोन हमलों पर जबरदस्त प्रहार कर सकता है। वैम्पायर (VAMPIRE) एक शॉर्ट फॉर्म है। इसका पूरा नाम व्हीकल एग्नोस्टिक मॉड्यूलर पैलेटाइज्ड आईएसआर रॉकेट इक्विपमेंट है। इसी को शॉर्ट में वैम्पायर कहते हैं। वैम्पायर एक पोर्टेबल हथियार प्रणाली है, जो 70 मिमी लेजर गाइडेड रॉकेट जैसे एडवांस्ड प्रिसिजन किल वेपन सिस्टम (एपीकेडब्ल्यूएस) को फायर करने में सक्षम है।

जानिए कितना ताक़तवर

वैम्पायर रॉकेट सिस्टम 70 मिमी लेजर गाइडेड रॉकेट जैसे एडवांस्ड प्रिसिजन किल वेपन सिस्टम (एपीकेडब्ल्यूएस) को दाग सकता है। इससे एक रॉकेट लॉन्चर लगा होता है। ये एक बार में चार रॉकेट दाग सकता है। अमेरिकी कंपनी एल3हैरिस टेक्नोलॉजीज ने इस वैम्पायर रॉकेट सिस्टम को तैयार किया है। इस अमेरिकी हथियार को एक काउंटर-अनमैन्ड एरियल सिस्टम या एंटी-ड्रोन सिस्टम भी कहा जाता है। एल3 हैरिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वैम्पायर एक मॉड्यूलर सिस्टम है जो ‘सटीक मारक क्षमता’ से दुश्मन को निशाना बनाता है।

यह भी पढ़ें: भारत-Russia की दोस्ती में आई दरार! तेल पर नहीं मिल रहा है डिस्काउंट, अब इस देश का रुख करेंगे PM Modi

वैम्पायर सिस्टम यूक्रेनी सेना की क्षमताओं को और अधिक मजबूत करेगा। यह एक काइनेटिक सिस्टम है जो आसमान में किसी यूएवी को निशाना बनाने के लिए छोटी मिसाइलों का इस्तेमाल करता है। इस सिस्टम को किसी भी ट्रक पर सेट किया जा सकता है। इसकी दिशा मेनुअली तय करनी पड़ती है क्यों ये अपने आप नहीं घूम सकता।