रूस और यूक्रेन के बीच इस वक्त भीषण जंग चल रही है। पिछले चार महिने से ज्यादा चल रहे इस जंग में रूस ने यूक्रेन के शहरों को खंडहर बना दिया है। इसके साथ ही अब युद्ध में तेजी लाते हुए रूस लगातार यूक्रेन के प्रमुख शहरों पर कब्जा कर कीव को हारने पर मजबूर कर रहा है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि वो एख बार फिर पितान बनने वाले हैं। उनकी गर्लफ्रेंड मां बनने वाली हैं।
मीडिया में आ रबी खबरों की माने तो, 70 साल के रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की गर्लफ्रेंड अलीना कबाएवा (39) पूर्व जिमनास्ट हैं और पुतिन के तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि पुतिन और अलीना के दो बच्चे पहले से हैं और अब वह एक बार फिर मां बनने वाली हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, पुतिन इस बात से खुश नहीं है। बताया गया कि, पुतिन को जब पता चला कि उनकी प्रेमिका गर्भवती है और वह एक बेटी के पिता बनने जा रहे हैं तो वह इस खबर से खुश नहीं थे। उनका मानना था कि उनके पास पहले से ही काफी बच्चे हैं और बेटियां भी हैं। बता दें कि अलीना काबेवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता जिमनास्ट हैं।
काबेवा के लिए कहा गया कि वह रूसी राष्ट्रपति के परिवार का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों ने अपने संबंधों को सीक्रेट ही रखा था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि काबेवा ने मॉस्को में दो जुड़वां बेटों को जन्म देने के बाद साल 2015 में स्विट्जरलैंड के एक वीआईपी क्लिनिक में एक बेटे को जन्म दिया था। हालांकि, पुतिन ने कभी भी इस बात को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं किया कि उनके कितने बच्चे हैं, लेकिन पूर्व पत्नी ल्यूडमिला ओचेरेत्नाया से उनकी बेटियां काफी हाई प्रोफाइल हैं। जिनमें 37 साल की बिजनेस वुमैन मारिया वोरोत्सोवा और 35 वर्षीय डांसर कतेरीना तिखोनोवा शामिल हैं।
जिमनास्ट से रिटायर होने के बाद अलीना राजनीति में शामिल हो गईं। इसके साथ ही वो यूनाइटेड रसिया पार्टी से सांसद बनीं। एक रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन की गर्लफ्रेंड अलीना ने एक मैगजीन के लिए अपनी सेमी न्यूड तस्वीर खिंचवाई थी। अलीना ने सिंगर बनने की भी काफी कोशिश की थी, लेकिन सफल न हो सकीं। साल 2007 से 2014 तक अलीना कबेवा रूसी संसद के निचले सदन की डिप्टी स्टेट ड्यूमा रह चुकी हैं। इसके अलावा अलीना सितंबर 2014 में रूस की नेशनल मीडिया ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की चेयरवुमेन पद पर नियुक्त की गई थीं।