Pakistan Nuclear Bomb: पाकिस्तान की एक फितरत है कि वो जिस थाली में खाता है उसी में छेद कर देता है। आलम यह है कि आज के समय में पाकिस्तान दर-दर की ठोकरे कहा रहा है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल पाकिस्तान क्या टूट जाएगा। अगर ये बर्बाद हो गया तो इसके न्यूक्लियर बम का क्या होगा? दरअसल, पाकिस्तान इस वक्त पैसे की भारी किल्लत से जूझ रहा है। कई रिपोर्ट ने यह भी कह दिया है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो पाकिस्तान मई तक डिफॉल्ट कर जाएगा। पैसे की कमी से पाकिस्तान गृह युद्ध की ओर भी बढ़ सकता है। पाकिस्तान जैसे देश में इस बात की संभावना है कि यहां अचानक से कोई धार्मिक कट्टरपंथी ग्रुप उठे और सत्ता में आ जाए। एक परमाणु संपन्न देश में अस्थिरता दुनिया के लिए खतरा हो सकता है। पाकिस्तान में ऐसा हो सकता है, इस संभावना को अमेरिका ने बहुत पहले भांप लिया था। इस स्थिति से निपटने के लिए उसने बहुत पहले तैयारी कर ली थी।
अमेरिका ने बनाया इमरजेंसी प्लान
इस दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए एक इमरजेंसी प्लान बना रखा है। इस प्लान का नाम है ‘स्नैच एंड ग्रैब’, यानी हथियारों को छीन कर उन्हें अपने कब्जे में ले लो। 9/11 (September 11 attacks) के आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान अमेरिका की नजरों में चढ़ा हुआ है। क्योंकि पाकिस्तान इकलौता इस्लामिक देश है, जिसके पास न्यूक्लियर हथियार हैं। अगर यह गलत हाथों में चले गए तो पूरी दुनिया के लिए खतरा होंगे।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के बाद अब ये देश होने वाला है कंगाल? जाने कैसे शुरू हुई अर्थव्यवस्था की बदहाली
पाकिस्तान पर नहीं विश्वास
दुनिया के सामने दो घटनाएं ऐसी हुई जिसने पाकिस्तान के परमाणु बम पर सवाल खड़े कर दिए। पहला था 2004 जब, पाकिस्तान के न्यूक्लियर बम का दिमाग कहे जाने वाले AQ खान पर हथियारों के सीक्रेट लीबिया, ईरान और उत्तर कोरिया को बेचने का आरोप लगा। दूसरा मौका था 2011 जब पाकिस्तान में अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को ढेर कर दिया। साल 2011 में ही मीडिया में एक रिपोर्ट आती है, जिसके मुताबिक अगर अमेरिकी राष्ट्रपति को लगता है कि पाकिस्तान के हथियार उसके देश या हितों के लिए खतरा हैं तो वह स्नैच एंड ग्रैब प्लान को एक्टिव कर देंगे। अमेरिका पाकिस्तान के परमाणु बम को हमेशा खतरा मानता रहा है। गौरतलब है साल 2022 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परमाणु हथियारों वाले पाकिस्तान को दुनिया के लिए खतरा बताया था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…