अंतर्राष्ट्रीय

Pakistan में इमरान खान को सता रहा है आखिर किस चीज़ का डर?

Pakistan:100 से अधिक मामलों में मुकदमों का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने दावा किया है कि अदालत में पेशी के दौरान उनका कत्ल किया जा सकता है. खान ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से उन्हें कोर्ट में वर्चुअली पेश होने की इजाजत देने का अनुरोध किया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-i-Insaf) के अध्यक्ष ने सोमवार को आरोप लगाया कि फेडरल जूडिशियल कॉम्प्लेक्स (Federal Judicial Complex) में उनकी ‘मौत का जाल’ बिछाया गया था. जहां वह शनिवार को तोशखाना मामले (Toshakhana Case) की सुनवाई में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इमरान ने दावा किया कि ‘उन्हें जान से मारने के लिए कोर्ट के बाहर अज्ञात लोग मौजूद थे.’

किस को लिखी चिट्ठी?

इमरान खान ने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अट्टा बांदियाल ( Umar Atta Bandial) को खत लिखकर अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों को एक साथ जोड़ने का अनुरोध किया है. तोशखाना या सरकारी डिपॉजिटरी से रियायती दाम पर उपहारों को खरीदने और उसे लाभ के लिए ज्यादा दाम पर बेचने के लिए इमरान खान पर मुकदमा चलाया जा रहा है. इस मामले की जानकारी का खुलासा नहीं करने के लिए उन्हें पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने भी अयोग्य ठहराया था. चुनाव आयोग ने बाद में आपराधिक कानूनों के तहत खान को सजा दिलाने के लिए जिला अदालत में शिकायत दर्ज की. लेकिन कई अदालती सम्मनों के बावजूद इमरान खान कोर्ट में पेश नहीं हुए.

यह भी पढ़ें :Pakistan बिजली बिल के 300 अरब रुपये चुकाओ,वर्ना पूरे मुल्क में कर देंगे अंधेरा :चीन

इमरान खान ने कहा “मेरी मौत का ज़िम्मेदार कौन होगा”?

खान ने सोमवार को कहा कि ‘पिछले शनिवार को इस्लामाबाद में संघीय न्यायिक परिसर में उनके लिए एक मौत का जाल बिछाया गया था. जहां मुझे तोशखाना उपहार मामले में सुनवाई में हिस्सा लेना था. खुफिया एजेंसियों के एक सूत्र के मुताबिक कुछ 20 अज्ञात लोग मुझे मारने के लिए कोर्ट परिसर में मौजूद थे.’ खान ने आरोप लगाया कि ‘यह सब मुझे जेल में डालने के लिए नहीं बल्कि मुझे मारने के लिए था. अगर ऐसे ही सुरक्षा व्यवस्था फेल होती रही तो ज्यादा देर नहीं लगेगी, वे सफल होंगे और फिर कौन जिम्मेदार होगा?’

अपने भाषण के दौरान उन्होंने एक वीडियो भी चलाया, जिसमें कोर्ट परिसर में प्लास्टिक की हथकड़ी लिए हुए सादे कपड़ों में कथित संदिग्धों को दिखाया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इन लोगों ने अपने हाथ में पकड़ी रस्सी से उनका गला घोंटने की योजना बनाई थी.’ इमरान खान ने इसकी भी जांच करने की अपील की है कि ये 20 या कितने ही अज्ञात लोग कैसे हाई सिक्योरिटी जोन में दाखिल होने में कामयाब रहे.

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago