Pakistan का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा ,इस बात की चर्चा पाकिस्तान से लेकर देश दुनिया में हो रही है। दरअसल, पाकिस्तान की वर्तमान शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल अगस्त में ख़त्म होने वाला है। जबकि आम चुनाव नवंबर में प्रस्तावित किया गया है। इतने दिनों तक देश के अंदर कामकाज को संभालने के लिए एक कार्यवाहक सरकार का गठन जरूरी हो जाता है। ऐसे में कार्यवाहक सरकार के मुखिया यानी प्रधानमंत्री कौन होगा इस बात की चर्चा राजनीतिक गलियारे से लेकर सत्ताधारी पीडीएम गठबंधन में खींचतान मची हुई है।
उधर,Pakistan में गठबंधन की सहयोगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन आसिफ अली जरदारी मामले को लेकर दुबई में नवाज शरीफ के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।,हालांकि , इस बीच दावा किया गया है कि सहयोगी दलों ने कुल पांच नेताओं का चुनाव किया है, जिनमें से किसी एक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है।
Pakistan में कार्यवाहक प्रधानमंत्री के चयन के लिए पांच नामों की सिफारिश की गई है। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान वित्त मंत्री इशाक डार का नाम पहले से चर्चा में था,लेकिन फिलहाल उनका नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। माना जा रहा है कि इशाक डार नवाज शरीफ के करीबी हैं,लिहाजा उनके नाम पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने एतराज जाहिर किया है।
कार्यवाहक पीएम के लिए पांच रेस में
Pakistan के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के मुताबिक, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने कहा है कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद के लिए एक राजनेता का चयन किया जाएगा। लिहाजा कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए कुल 5 नामों पर चर्चा हो रही है। हालांकि उन्होंने अंतिम फैसला होने की कोई मुकम्मल तारीख नहीं बताई। बस इतना कहा कि एक हफ्ते के भीतर किसी एक नाम पर सहमति बन जाएगी।
तीन महीने में चुनाव संभव
पाक रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सहयोगी दलों का नेतृत्व इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगा। मेरे विचार से, चुनाव 90 दिनों में होना चाहिए और यह हमारे लिए उपयुक्त भी है। मेरी निजी राय है कि चुनाव 90 दिन पहले हो जाने चाहिए। मुझे लगता है कि नेशनल असेंबली अपने कार्यकाल से दो दिन पहले ही भंग कर दी जाएगी। अगर असेंबली में मैदान खाली छोड़ दिया जाता तो बहुत दिक्कत हो सकती है।
इशाक डार का नाम लिस्ट में नहीं
रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि इशाक डार न तो कार्यवाहक पीएम पद के लिए नाम प्रस्तावित किया था,और न ही उन्होंने इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि डार ने कभी किसी मंच पर ऐसे इरादे जाहिर नहीं किये।
आसिफ अली जरदारी पर जताया अविश्वास
पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को गैर भरोसेमंद बताने वाले बयान पर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि यह उनकी निजी राय है। वह अब भी इस बारे में सतर्क हैं। इस बीच, पीपीपी के सूत्रों ने पुष्टि की कि कार्यवाहक पीएम के लिए पांच नाम पार्टी के साथ साझा किए गए हैं।
शुरु में अफवाह थी कि इशाक डार अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार हैं, क्योंकि न तो डार और न ही किसी अन्य पीएमएल-एन नेता ने अफवाहों को खारिज किया था। बल्कि, योजना मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि वित्त मंत्री को इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है। बाद में, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने डार के नामांकन के दावे को खारिज कर दिया
शहबाज करेंगे फजलुर रहमान से बात
इस बीच, जेयूआई-एफ के सीनेटर कामरान मुर्तजा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ एक या दो दिन में जेयूआई-एफ प्रमुख फजलुर रहमान से परामर्श करने के बाद कार्यवाहक प्रधान मंत्री चुनने पर अंतिम निर्णय लेंगे। उन्होंने द न्यूज से बात करते हुए कहा कि उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग संविधान के अनुसार पीएम शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद द्वारा की जाएगी क्योंकि अंतिम निर्णय के लिए वही मान्य होगा।
यह भी पढ़ें-Taliban ने दी सूट-बूट वालों को कड़ी चेतावनी!कहा-गले की टाई ईसाई क्रॉस का प्रतीक, इसे तुरंत हटाओ।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…