Hindi News

indianarrative

America में बह रही आग की नदियां, खून की तरह लाल हुआ आसमान- विस्फोट से दहशत

Volcano Mauna Loa Erupted

World Largest Volcano Erupted: अमेरिका में इस वक्त आग की नदियां बह रही हैं। इसके साथ आसमान खुन की तरह लाल हो गया है। दरअसल, दुनिया का सबसे बड़ा एक्टिव ज्वालामुखी (World Largest Volcano Erupted) अमेरिका के हवाई का मौना लोआ (Mauna Loa) है। जो फट गया है। इस ज्वालामुखी के फटने के साथ ही आसमना लाल हो गया है। यूनाइटेट स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के एक बयान के मुताबिक मौना लोआ (World Largest Volcano Erupted) के शिखर से विस्फोट रविवार रात लगभग 11.30 बजे शुरू हुआ। ज्वालामुखी के शिखर पर ही अभी लावा निकल रहा है। अभी इससे स्थानीय लोगों को कोई खतरा नहीं है। लगभग 4 दशकों में पहली बार यह ज्वालामुखी फटा है।

विस्फोट बढ़ा तो खतरा
USGS के अनुसार, हवाएं ज्वालामुखी की राख और गैस को कहीं और ले जा सकती हैं। इसके आगे बताया है कि, पिछली घटनाओं के आधार पर मौना लोआ विस्फोट के शुरुआती चरण बहुत गतिशील हो सकते हैं। लावा के बहने की जगह और स्पीड तेजी से बदल सकती है। अगर विस्फोट हल्का रहता है तो लावा भी ऊपर ही रह जाएगा। लेकिन अगर विस्फोट बढ़ा तो हम देखेंगे कि लावा दीवारों के बाहर निकलेगा और तेजी से नीचे की ओर बढ़ेगा।

आसपास के इलाके लग रहे आग की नदी
यहां के आबादी वाले इलाके में अभी कोई खतरा नहीं है। नेशनल वेदर सर्विस होनोलूलू शाखा ने कहा है कि वह विस्फोट के बाद जमीन पर राख की रिपोर्ट देख रही है। हवाई के लोगों ने ज्वालामुखी के फटने से जुड़ा फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि, हवाई का आसमान पूरी तरह से लाल रंग का है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिस तरह लावा बह रहा है वह देखने में किसी आग की नदी की तरह है।

– मौना लोआ दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी
– मौना लोआ की ऊंचाई 13,600 फीट से ज्यादा
– इससे पहले यह 1984 में फटा था
– दूसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी भी हवाई में ही है
– तीसरा सबसे बड़ा ज्वालामुखी स्पेन में है
– ज्वालामुखी से निकलने वाली गैस जानलेवा हो सकती है
– अगर ज्वालामुखी से बड़ी मात्रा में धूल और गैस निकली तो स्थानीय लोगों को हटाना भी पड़ सकता है