अंतर्राष्ट्रीय

अगले हफ्ते पुतिन से मिलने रूस जायेंगे चीनी राष्ट्रपति! पुतिन-शी की मुलाकात से बौखलाया US?

Xi Jinping will visit Russia: यूक्रेन और रूस की जंग को छिड़े हुए एक साल हो गया है, लेकिन दोनों देशों के बीच ये युद्ध अब तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका से तनातनी की बीच चीन ने अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के रूस दौरे पर की पुष्टि कर दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा कर दी कि व्लादिमीर पुतिन के आग्रह पर जिनपिंग 20 मार्च से दो दिवसीय दौरे पर रूस का दौरा करेंगे। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने इस दौरे को दुनिया के सामने यूक्रेन और रूस के बीच एक साल से चल रही जंग को खत्म करने की दिशा में अहम कदम बता रहे हैं। क्योंकि जिनपिंग के रूस दौरे ने अब अमेरिका को टेंशन में ला दिया है क्योंकि, चीन के दावों के विपरीत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में कहा था कि चीन यूक्रेन युद्ध में रूस को हथियारों और गोला-बारूद की मदद पर विचार कर रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच सब कुछ ठीक करवाने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 12 सूत्रीय शांति योजना के साथ मास्को की यात्रा करने वाले हैं। शुक्रवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पुतिन (Vladimir Putin) के आग्रह पर जिनपिंग 20 मार्च से 22 मार्च तक रूस दौरे पर रहेंगे।

नाटो-अमेरिका पर जमकर बरसा चीन

जिनपिंग की यात्रा की घोषणा चीन के विदेश मंत्री किन गैंग द्वारा यूक्रेन के अपने समकक्ष दमित्रो कुलेबा के साथ फोन पर बातचीत के दौरान शांति वार्ता के लिए बुलाए जाने के एक दिन बाद हुई है। बीजिंग ने अब तक यूक्रेन पर मास्को के अकारण हमले को आक्रमण कहने से इनकार किया है और इसके बजाय मॉस्को को उकसाने के लिए अमेरिका और नाटो को दोषी ठहराया है।

यूक्रेन संकट पर चिंता

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने शुक्रवार को घोषणा की, ‘चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 से 22 मार्च तक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर रूस की राजकीय यात्रा करेंगे।’ कहा कि चीन यूक्रेन में युद्ध के बढ़ने और नियंत्रण से बाहर होने वाली स्थिति के बारे में चिंतित है, किन ने कहा, हम आशा करते हैं कि रूस और यूक्रेन बातचीत और बातचीत के लिए आशा रखेंगे और एक राजनीतिक समाधान के लिए दरवाजा बंद नहीं करेंगे, चाहे वह कितना भी कठिन और चुनौतीपूर्ण क्यों न हो। किन ने कहा, चीन युद्ध को रोकने, संकट को कम करने और शांति बहाल करने के लिए संघर्ष विराम के लिए रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा।

ये भी पढ़े: China की US ने मरोड़ी गर्दन तो भाग खड़ा हुआ ड्रैगन, America के नए प्लान में बौखला उठे शी जिनपिंग

चीन का दावा कितना सच?

एक ओर जहां चीन में लगातार रूस और यूक्रेन युद्ध को शांति की तरफ ले जाने की बात कर रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका चीनी राष्ट्रपति के रूस दौरे को लेकर टेंशन में है। कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह कहा था कि चीन यूक्रेन युद्ध में रूस की तरफ से उतर सकता है। उन्होंने कहा था कि चीन रूस को युद्ध में हथियारों की मदद के लिए विचार कर रहा है। अगर ऐसा होता है कि यह बेहद घातक होगा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago