Yars Missile Russia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यार्स अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को फिर से सेना में शामिल करने को बोला है। जिसके बाद से ही पूरे यूरोप में भारी तनाव देखने को मिल रहा है। यार्स मिसाइल एक वार में कई अलग-अलग लक्ष्यों पर परमाणु हमला करने में सक्षम है। यह मिसाइल इतनी खतरनाक है कि एक बार में यूक्रेन की राजधानी कीव को नक्शे से मिटा सकती है। रूसी स्ट्रेटजिक मिसाइल फोर्स के कमांडर कर्नल-जनरल सर्गेई काराकायेव ने कहा कि स्ट्रैटजिक मिसाइल फोर्स इस साल यार्स मोबाइल कॉम्प्लेक्स के साथ अपनी फॉर्मेशन को फिर से लैस करेगी।
युद्धक ड्यूटी पर तैनात होगी यार्स मिसाइल
कर्नल-जनरल सर्गेई काराकायेव ने यह भी कहा कि रूसी मिसाइल फोर्स बोलोगोवो मिसाइल यूनिट में एक और मिसाइल यार्स अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल रेजिमेंट को युद्ध ड्यूटी पर तैनात कर अपनी क्षमताओं को फिर से बढ़ाएगा। यार्स मिसाइल रूसी सेना में पहले से तैनात टोपोल मिसाइल सिस्टम की जगह लेगी। इस फैसले पर मुहर काराकायेव की अध्यक्षता में सामरिक मिसाइल फोर्स की सैन्य परिषद की बैठक में लगी।
ये भी पढ़े: Ukraine से जंग के लिए पुतिन ने खोला खजाना! दोगुना किया हथियारों पर खर्च,नाटो के छूटे पसीने
यार्स मिसाइल का आकार क्या है?
यार्स मिसाइल 17.8 मीटर लंबी और 46 टन वजनी है। इसे साइलो या मोबाइल इरेक्टर लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है। यार्स आईसीबीएम को दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल सुरक्षा को भेदने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। इससे यह लगभग निश्चित हो जाता है कि इसमें मौजूद परमाणु वारहेड अपने इच्छित गंतव्य तक पहुंच जाएगा। रूस के यार्स मिसाइल कम से कम 10,000 किलोमीटर दूर के लक्ष्य पर परमाणु हमला कर सकती है। कुछ रिपोर्टों से दावा किया गया है कि इसकी सीमा 12,000 किलोमीटर तक है।