Ukraineके राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने वाले हैं। इस दौरान जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाक़ात करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने के लिए जेलेंस्की वाशिंगटन डीसी की यात्रा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंच चुके हैं।
जेलेंस्की दे सकते हैं संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण
Ukraine और रसिया के बीच युद्ध लगातार जारी है। इस संघर्ष के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे हैं। जेलेंस्की आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी संबोधित कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाक़ात कर सकते हैं। बता दें कि रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच जेलेंस्की की ये दूसरी अमेरिकी यात्रा है। अमेरिका शुरुआत से यूक्रेन को रूस से जारी युद्ध में मदद करता आया है।
ज़लेंस्की ने अपनी अमेरिका की यात्रा की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि वह पत्नी को भी साथ लेकर जा रहे हैं। उन्होंने एक्स, पूर्व ट्विटर पर कहा, “ओलेना ज़ेलेंस्का और मैं संयुक्त राष्ट्र महासभा और वाशिंगटन डीसी की यात्रा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचे।” उन्होंने कहा, “मैं संयुक्त राष्ट्र में महासभा, सतत विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन और सुरक्षा परिषद की बैठकों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ताओं में भाग लूंगा।”
बताया जा रहा है कि जेलेंस्की आज महासभा में भी भाषण दे सकते हैं। उन्होंने कहा, “यूक्रेन संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के सामने एक ठोस प्रस्ताव रखेगा कि कैसे क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांत को मजबूत किया जाए। साथ ही किसी देश पर दूसरे देश के हमले को विफल करने और रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र की क्षमता में सुधार किया जाए।”
Ukraine ने अमेरिका जाने से पहले कहा था कि वह देश में युद्ध से हुए नुकसान के बाद “ट्रीटमेंट और रिहैबलिटेशन से गुजर रहे” यूक्रेनी सैनिकों से मुलाकात करके अमेरिका की अपनी यात्रा शुरू करेंगे।
यूएन की बैठक में शामिल होने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की जहां जो बाइडेन के साथ मुलाकात करेंगे,वहीं वो अमेरिकी कांग्रेस और पार्टियों के नेताओं, सैन्य नेतृत्व, अमेरिकी व्यवसायों, पत्रकारों और यूक्रेनी समुदाय के सदस्यों” से भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें-Russia को छोड़ America के पाले में जा रहा यह देश, Putin ने दोस्त को दी धमकी
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…