Hindi News

indianarrative

अपना ही बनेगा जानी दुश्मन! पुतिन को कौन उतारेगा मौत के घाट? जेलेंस्की का सनसनीखेज दावा

जेलेंस्की का सनसनीखेज दावा

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को पूरा एक साल बीत चुके हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (zelensky) ने अपने रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन की हत्या की बात कही है। इस दौरान जेलेंस्की ने दावा किया है कि पुतिन की हत्या उनके ही आंतरिक सर्किल के लोग कर डालेंगे। जेलेंस्की का यह बयान यूक्रेनियन डॉक्यूमेंट्री ‘ईयर’ का हिस्सा है। यूक्रेन पर रूसी हमले के एक साल पूरा होने पर यह डॉक्यूमेंट्री शुक्रवार को रिलीज की गई थी। हालांकि रूस की तरफ से जेलेंस्की के इस दावे पर कोई बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के यूक्रेन दौरे रूसी राष्ट्रपति के गुस्से को और भड़का दिया है।

अपने ही शिखारी को कर देंगे बर्बाद

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (zelensky) ने कहा कि पुतिन के कार्यकाल में एक टूट का दौर आएगा, जब करीबी ही उनके खिलाफ हो जाएंगे। न्यूजवीक के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस बात को पूरा रूस महसूस करेगा। फिर शिकारी ही शिकार को खा जाएंगे। उन्हें हत्यारे को खत्म करने की एक वजह मिल जाएगी। तब वह जेलेंस्की के शब्दों को याद करेंगे। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि ऐसा जरूर होगा, हालांकि कब होगा मैं इस बारे में पक्के तौर पर नहीं बता सकता हूं। इस बीच जेलेंस्की ने रविवार को यह भी कहा कि क्रीमियन प्रायद्वीप पर फिर से यूक्रेन का नियंत्रण होने के बाद युद्ध का अंत होगा। उन्होंने कहा कि यह हमारी धरती है, हमारे लोग हैं, हमारा इतिहास है।

ये भी पढ़े: Putin ने फिर बढ़ाई दुनिया की टेंशन! यूक्रेन को तबाह करने के लिए रूस तैनात करेगा खतरनाक शैतान

करीबियों में गुस्से की खबर

जेलेंस्की का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब रूस से ऐसी खबरें आ रही हैं कि पुतिन के करीबियों में गुस्सा बढ़ रहा है। वॉशिंगटन पोस्ट ने हाल ही में ऐसी खबरें प्रकाशित की थीं। इन खबरों में कहा गया था कि रूसी राष्ट्रपति करीबी अब उनसे खफा हो रहे हैं। यह नाराजगी उन वीडियोज को देखने के बाद बढ़ी है, जिसमें रूसी सैनिकों को युद्धक्षेत्र में शिकायत करते और रोते हुए देखा गया है।