Zelensky On Russia Kyiv Attack: क्रीमिया पुल पर हमले के बाद से ही रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले बोल दिया है। राजधानी कीव (Zelensky On Russia Kyiv Attack) में जमकर मिसाइलें तबाही मचा रही हैं। जेलेंस्की को इसका अंदाजा नहीं था कि उनकी इसकी गलती की सजा कितनी महंगी पड़ेगी। वैसे भी जेलेंस्की पश्चिमी देशों के चक्कर में फंस कर बुरी तरह रो रहे हैं। जेलेंस्की ने नई तबाही का आकलन नहीं किया था। जेलेंस्की को लगा था कि वो क्रीमिया पुल पर ब्लास्ट कर रूस की कमर तोड़ देंगे, लेकिन हाल यह है कि, रूस के ताबड़तोड़ हमले से यूक्रेन बौखला उठा है। रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन अंधेरे में डूब गया है क्योंकि, कीव का मुख्य बिजली संयंत्र पर मिसाइल गिरने से वो काम करना बंद कर दिया है। इस जंग को लेकर जेलेंस्की दुनिया के सामने मासूम बने फिर रहे हैं। दुनिया के सामने अपने को बेचारा बना कर घुमने वाले ये जेलेंस्की पश्चिमी देशों के साथ मिलकर रूस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। अब जेलेंस्की एक बार फिर से अपना घड़ियालू आंसू बहाना शुरू कर दिया है। रूस के कीव अटैक (Zelensky On Russia Kyiv Attack) के बाद जेलेंस्की टूटे हुए नजर आए। ऐसा लग रहा है कि वो अब समझ गये हैं कि, रूस बिना यूक्रेन को खत्म किये बाज आने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें- खत्म नहीं, और भीषण होगी जंग! Putin को मिला इस देश का साथ-मिलकर लड़ेंगे
पूरी रात और सुबह रूस ने किया हमला
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस पिछले सप्ताह से ही हमला तेज किये हुए है। सोमवार की सुबह भी कीव पर रूस ने ताबड़तोड़ हमला किया। कीव में ये तबाही ईरानी ड्रोन मचा रहे हैं। ईरानी ड्रोन के आगे यूक्रेन की सेना पस्त हो गई है। ऐसे में अब राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने हमले पर प्रतिक्रिया दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि रूस ने उनके देश में ड्रोन और मिसाइल हमले की आंधी चलाई थी। पूरी रात और पूरी सुबह हमला हुआ। कामिकेज़ ड्रोन और मिसाइल से यूक्रेन पर हमला किया गया है।
यह भी पढ़ें- Europe की ये नई चाल यूक्रेन में लायेगी तबाही- Putin छोड़ने वाले नहीं!
ईरानी ड्रोन के आगे झूका यूक्रेन
बता दें कि, कामीकाजे ड्रोन ईरान के बने हैं। ये ड्रोन धीमी गति से और कम आवाज करते हुए चलते हैं। युद्ध की शुरुआत से ही ये ड्रोन मौत का दूसरा नाम बन गए हैं। सोमवार को जब ये ड्रोन कीव के ऊपर आए तो गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें गिराने के लिए हवा में यूक्रेनी सैनिक गोली चला रहे थे। हमला सोमवार को स्थानीय समय के मुताबिक 6.30 से शुरू हुआ और लगभग दो घंटे तक चला। दो ड्रोन शहर के करीब थे और पूरे इलाके में सायरन और अलार्म सुनाई दिया। इस वक्त हाल यह है कि, यूक्रेन में ये ड्रोन जमकर तबाही मचा रहे हैं। रूस पूरी तरह से यूक्रेन को बर्बाद कर दिया है। लेकिन, पश्चिमी देशों के चंगुल में फंसे जेलेंस्की को अभी कुछ नहीं समझ आ रहा है। जेलेंस्की सिर्फ पश्चिम के इशारों पर चल रहे हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…