Hindi News

indianarrative

पंजशीर से आई एक और बुरी खबर! तालिबान ने अमरुल्लाह सालेह के भाई को पकड़ा और तड़पा-तड़पा कर मार डाला

सालेह के बड़े भाई की हत्या!

पंजशीर के जिन इलाकों पर तालिबान का कब्जा हो गया है वहां सारी मर्यादाएं टूट चुकी हैं। तालिबान क्रूरता के चरम से भी चरम पर पहुंच गया है। तालिबान ने इसी बीच पूर्व राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई को पकड़ कर घोर अमानवीय यातनाएं देने के बाद कत्ल कर दिया गया। अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई रोहुल्लाह सालेह को तड़पा-तड़पा कर मारा गया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पंजशीर से काबुल जाने के दौरान तालिबान ने की हत्या कर दी है। यह दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि तालिबान के एक लड़ाके की उसी जगह की एक तस्वीर सामने आई है, जहां से सालेह ने एक वीडियो साझा किया था। कहा जा रहा है कि तालिबान ने सालेह के घर पर कब्जा कर लिया है। हालांकि इस तरह के दावों की किसी ने पुष्टि नहीं की है।

अमरुल्ला सालेह को लेकर कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उन्होंने अफगानिस्तान छोड़ दिया है और ताजिकिस्तान चले गए हैं लेकिन सालेह ने हाल ही में पंजशीर से एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि वह पंजशीर में ही हैं और कहीं नहीं जा रहे।

अमरुल्लाह सालेह का जन्म पंजशीर में अक्टूबर 1972 में हुआ था। ताजिक मूल के अमरुल्लाह ने कम उम्र में ही अहमद शाह मसूद के तालिबान विरोधी आंदोलन को जॉइन कर लिया था। अमरुल्लाह सालेह निजी तौर पर तालिबान का दंश झेल चुके हैं। 1996 में तालिबानों ने उनकी बहन का अपहरण कर हत्या कर दी थी।सालेह राजनीति में आने से पहले जासूसी विभाग में रहे हैं। वह अफगानिस्तान खुफिया एजेंसी के प्रमुख रह चुके हैं। पिछले कुछ महीनों में तालिबान ने ऊपर कई जानलेवा हमले किए हैं। सालेह मौजूदा वक्त में पंजशीर घाटी में हैं जो अब तक तालिबान के कब्जे से बाहर है।