बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर बैंक की ओर से फाइन लगाया जाता है। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वालों से एक बैंक ने मोटी रकम वसूल की है। अगर आप भी न्यूनतम राशि नहीं रखते हैं तो अब सावधान हो जाएं वर्ना बैंक आपसे मोटी रकम वसूलेगा। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान न्यूनतम राशि नहीं रखने वालों से शुल्क के रूपए में 170 करोड़ रुफए वसूले हैं।
बैंक ने इस बात की जानकारी सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी पर दी है। वित्त वर्ष 2019-20 में PNB ने इस शुल्क के जरिए 286.24 करोड़ रुपये की राशि वसूली थी। बैंक किसी वित्त वर्ष में इस तरह का शुल्क तिमाही आधार पर लगाता है। बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने तिमाही औसक बैलेंस चार्ज के रूप में 35.46 करोड़ रुपए वसूले। यह चार्ज बचत और चालू दोनों खातों पर लगाया गया है। वहीं, दूसरी तिमाही में बैंक ने इसस तरह का कोई शुल्क नहीं लगाया। लेकिन तीसरी तिमाही में 48.11 करोड़ और चौथी तिमाही में बैंक ने 86.11 करोड़ रुपए वसूले।
ATM ट्रांजैक्शन चार्ज से भी जुटाए मोटी रकम
बता दें कि, मध्य प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने RTI के तहत बैंक से इस बारे में जानकारी मांगी थी। इसके अलावा बैंक ने बीते वित्त वर्ष में एटीएम शुल्क में रूप में 74.28 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि 2019-20 में बैंक ने इस शुल्क से 114.08 करोड़ रुपये की राशि जुटाई थी।
बताते चलें कि, 1 अगस्त 2021 से एटीएम से वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनेदेन इंचरचेंज शुल्क 15 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपए कर दिया है और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपए से बढ़ाकर 6 रुपए कर दिया है। इसके अलावां 1 अक्टूबर से ई-ओबीसी और ई-यूएनआई के पुराने चुके बुक भी काम नहीं करेंगे। कस्टमर्स से कहा गया है कि जिन लोगों के पास ओबीसी और यूएनआई बैंक के पुराने चेक बुक हैं, वे जल्द से जल्द नए चेक से रिप्लेस करवा लें, अन्यथा 1 अक्टूबर से पुराने चेक बुक बेकार हो जाएंगे।