Hindi News

indianarrative

IPL 2021 DC vs SRH: दिल्ली की आंधी में उड़ी हैदराबाद, पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंची Delhi Capitals

दिल्ली की आंधी में उड़ी हैदराबाद

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबद के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज IPL 2021 का 33वां मैच होने जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा है। हैदराबाद द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को दिल्ली ने बड़े ही आसानी से 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर हैदराबाक को कम स्कोर पर रोका और उसके बाद शिखर धवन 42, श्रेयस अय्यर 47 और ऋषभ पंत ने 35 रन का पारियों से टीम ने इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से हासिल कर लिया। इसके अलावा 7वीं जीत के साथ दिल्ली ने 14 प्वाइंट्स हासिल करते हुए टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है।

दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्खिया ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट झटके। रबाडा को 3 विकेट मिले और अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए। ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 मैच में जीत हासिल कर दूसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो अब सिर्फ एक जीत खाते में आया है। और इस बार भी टीम लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है।

दिल्ली के लिए जहां श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, तो वहीं हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो इस हिस्से में टीम के साथ नहीं हैं। और के कुछ घंटे पहले ही टीम के पेसर टी नटराजन कोरोना संक्रमण के कारण इससे बाहर हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।

दिल्ली कैपिटल्स की SRH

ऋषभ पंत (कप्तान-विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान।