IPL 2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने ही होम ग्राउंड चिन्नास्वामी मैदान पर गुजरात टाइटंस से 6 विकेट से हार मिली। वहीं इसी हार के साथ-साथ आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। RCB टीम ने इस सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी। सभी फैंस इस बात की दुआ कर रहे थे कि ये सीजन आरसीबी आईपीएल की चमचमकाती ट्रॉफी हासिल करते हुए जरूर दिखेंगें। मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और गुजरात ने आरसीबी टीम के अरमानों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। प्लेऑफ से बाहर होने के बाद आरसीबी टीम के स्टार्स खिलाड़ी बेहद ही इमोशनल नजर आए। उनका रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, हार के बाद आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर काफी इमोशनल दिखे। वह मैदान पर ही गिर गए। मानो ऐसा लग रहा था कि काफी समय तक उन्हें इस हार का गहरा सदमा पहुंचा है। वहीं दूसरी तरफ डगआउट में बैठे विराट कोहली (Virat Kohli) कैप से मुंह छुपाकर बैठे हुए नजर आए। ये रिएक्शन तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
RCB doing a lap of honor after the game. Good to see them acknowledge the support of some extremely passionate fans. Really felt for RCB fans who there inside the stadium. They kept believing till it was 25 off 13, but Gill’s six to Siraj, just sealed the game completely. pic.twitter.com/tfaiI8JFi7
— Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) May 21, 2023
प्लेऑफ में पहुंचने का टूटा सपना
IPL 2023 के 70वें मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम ने विराट कोहली की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। मैच में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर कुल 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा फाफ डुप्लेसी ने सिर्फ 28 रन बनाए। आरसीबी ने गुजरात को जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य दिया था।
ये भी पढ़े: देखें: VIRAT ने तोड़ा क्रिस गेल का IPL Centuries Record,अनुष्का हुई निहाल
इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली उनका साथ विजय शंकर ने निभाया। विजय शंकर ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की पारी खेली। इस तरह से गुजरात ने 5 गेंद शेष रहते ही 198 रन का टारगेट पूरा किया। ऐसे में आरसीबी का इस हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया।
RCB ने फैंस का आभार व्यक्त किया
RCB की हार से विराट कोहली काफी और पूरी टीम के खिलाड़ी काफी निराश नजर आए। इस दौरान किंग कोहली की आंखें भी नम हुईं। मैच के बाद बैंगलोर की टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में लैप ऑफ ऑनर किया। टीम के प्लेयर्स ने फैंस को उन्हें सपोर्ट करने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। विराट कोहली ने हाथ जोड़कर फैंस को धन्यवाद कर उनका दिल जीत लिया।