दिल्ली कैप्टिल्स ने आईपीएल के दूसरे चरण में भी अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी है। कल खेले गए मैच में दिल्ली की टीम ने हैदराबाद को रौंद कर रख दिया। मैच को आसानी से जीतने के बाद दिल्ली के पूर्व कप्तान अय्यर ने अब कप्तानी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। कंधे की चोट के कराण श्रेयस अय्यर पिछले साल का आईपीएल नहीं खेल पाए थे। ऐसे में टीम प्रबंधन ऋषभ पंत को 2021 सीजन कप्तान बना दिया था।
कोविड-19 के कारण मई में स्थगित कर दिए आईपीएल के फिर से बहाल होने पर 26 साल के अय्यर ने वापसी की, लेकिन दिल्ली ने पंत को ही कप्तान बनाए रखा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत में नाबाद 47 रनों की आक्रामक पारी खेलने वाले अय्यर ने कहा कि वह टीम की नीति समझते हैं और उन्हें कोई शिकायत नहीं है। अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘जब मुझे कप्तानी सौंपी गयी थी तो मैं मानसिक तौर पर अलग तरह की स्थिति में था तथा निर्णय लेने की मेरी क्षमता और सहनशीलता का स्तर बहुत अच्छा था और मुझे पिछले दो वर्षों में इसका लाभ मिला।
अय्यर ने आगे कहा कि ये फ्रेचाइजी का निर्णय है और हम इसका सम्मान करता हूं। ऋषभ सत्र के शुरू से ही अच्छी तरह से टीम की अगुआई कर रहे हैं और उन्हें लगा कि उसे सत्र के आखिर तक कप्तान बनाए रखना चाहिए और मैं इस फैसले का पूर्ण सम्मान करता हूं।