Hindi News

indianarrative

IPL 2021: भले ही गए हो हार, लेकिन कप्तान कोहली का ‘No Look Six’, स्टेडियम की छत के पार, देखें वीडियो

Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स  के बीच आईपीएल 2021 के 35वें मैच धोनी की टीम चेन्नई के नाम रहा। चेन्नई ने शारजाह के मैदान पर आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। हालांकि हार के बाद भी कोहली चर्चा है। दरअसल कोहली कल अपने पुराने रंग में दिखे। उनका बल्ला कल चल भी रहा था और चेन्नई के पसीने भी छूड़ा रहा था। मुकाबले में कोहली (53) और युवा देवदत्त पडीक्कल (70) ने पहले विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की लेकिन सीएसके (CSK v RCB) अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से उसे छह विकेट पर 156 रन पर रोकने में सफल रही।

इस मैच में विराट  का 'नो लुक सिक्स' चर्चा का विषय रहा। धोनी ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी की पारी का 5वां ओवर शार्दुल ठाकुर लेकर आए। इस ओवर की चौथी गेंद शार्दुल ने लेंथ बॉल फेंकी जिसे विराट ने मजबूती से हिट किया जो शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड की छत पर जाकर गिरी। गेंद ने 82 मीटर की दूरी तय की। कोहली ने ये शॉट लगाने के बाद देखा तक नहीं की बॉल कहां जाकर गिरी है।

 

विराट कोहली की शॉट की हर तरफ तारीफ हो रही है। सुनील गावसकर ने जमकर प्रशंसा की। गावसकर कहा कि यह वही आवाज है जो बोलर्स अपने बुरे सपने में सुनता है। कोहली ने इस मुकाबले में 41 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली। विराट की अर्धशतकीय पारी में यही एकमात्र छक्का था।