भारतीय बाजारों में एक से बढ़ कर एक टेक कंपनियां हैं जिसके बीच लगातार कंपटीशन जारी है। घरेलू बाजार में रेडमी (Redmi) का भी अच्छा खासा डिमांड है, कंपनी ने एक से बढ़कर एक किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। उस वक्त कंपनी अपने एक धांसू फोन लॉन्च किया है जिसकी एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं लेकिन इसकी कीमत इतनी सस्ती है कि आपको यकीन नहीं होगा।
रेडमी ने इंडिया में जो फोन लॉन्च किया है वो रेडमी 9 एक्टिव (Redmi 9Activ) है। इस फोन की सबसे खास बात इसका MediaTek Helio G35 प्रोसेसर, बड़ी रैम और 5000mAh बैटरी है। कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 9,499 रुपये रखी है, जो कि इसके 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के लिए है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है।
कंपनी ने इस तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है, कार्बन ब्लैक, कोरल ग्रीन और मैटेलिक पर्पल में। इसके साथ ही इसे अमेजन Mi.com, mi home और mi studio स्टोर्स से खरीद सकते हैं। फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
फोन के कैमरे की बात करें तो रेडमी 9 एक्टिव में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके प्राइमरी सेंसर में 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेसंर दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।