Hindi News

indianarrative

क्या आप जानते हैं हमेशा लेफ्ट साइड में क्यों होता है Smartphone का कैमरा? बेहद ख़ास है इसके पीछे की वजह

Smartphone का कैमरा

पहले जहां मोबाइन फोन (Smartphone) का इस्तेमाल केवल एक दूसरे से बात करने के लिए किया जाता था, वहीं आज के इस बदलते दौर में मोबाइल फोन इस कदर अपडेट हो गए हैं कि आज वो हम सब की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। आज हम अपने दिनभर के कई जरूरी काम मोबाइल फोन के जरिए ही निपटा लेते हैं। यहां तक कि मोबाइल फोन हम से के मनोरंजन का भी प्राथमिक साधन बन गया है। हम और आप दिनभर किसी ना किसी कारण से मोबाइन फोन का इस्तेमाल जरूर करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने फोन में लगे कैमरे पर ध्यान दिया है कि आखिर मोबाइल फोन पर कैमरा केवल लेफ्ट साइड पर ही क्यों लगा होता है। इसके अलावा आपने कभी यह सोचा है कि सेल्फी कैमरे से ली गई फोटो बाद में उल्टी (राइट टू लेफ्ट या लेफ्ट टू राइट) क्यों हो जाती है। अगर आप इसका जवाब नहीं जानते तो आइये आज हम आपको इसके पीछे की खास वजह के बारे में बताते हैं।

पहले नोकिया के Smartphone में कैमरे बीच में लगे होते थे

सबसे पहले बता दें कि शुरुआती समय में मोबाइल के कैमरे फोन के बीच में दिए जाते थे। जिस प्रकार की पहले नोकिया के मोबाइल फोन (Smartphone) में कैमरे बीच में लगे होते थे। मोबाइल में लेफ्ट साइड में कैमरा देने की शुरुआत सबसे पहले आईफोन (iPhone) के द्वारा की गई थी। इसके बाद धीरे-धीरे सभी मोबाइल कंपनियों ने फोन के लेफ्ट साइड में कैमरा देना शुरू कर दिया था।

इस कारण दिए जाते हैं मोबाइल के लेफ्ट साइड में कैमरे

कैमरे के मोबाइल फोन के लेफ्ट साइड में लगे होने के पीछे का अहम कारण यह है कि दुनिया भर में ज्यादातर लोग राइट हैंड से मोबाइल चलाते हैं। ऐसे में लेफ्ट साइड में लगे कैमरे से फोटो या वीडियो शूट करने आसान रहता है। अलावा जब हम हम कैमरे को घुमाकर यानी लैंडस्केप मोड में फोटो या वीडीयो शूट करते हैं, तो उस समय भी हमारे मोबाइल का कैमरा लेफ्ट साइड में लगे होने के कारण ऊपर की ओर आ जाता है, जिससे की हम आसानी से लैंडस्केप मोड में फोटोग्राफी या वीडीयोग्राफी कर पाते हैं। यही कारण हैं कि आज सभी मोबाइल कंपनियां अपने फोन में लेफ्ट साइड में कैमरे लगाती हैं।

यह भी पढ़ें: कहीं आपके पास ये Smartphone तो नहीं! 31 दिसंबर से WhatsApp काम करना कर देगा बंद