Hindi News

indianarrative

सावधान! सरकार ने जारी किया ये अलर्ट, करोड़ों Android यूजर्स के लिए बजी खतरे की घंटी

Android यूजर्स की बढ़ी मुसीबत

Android phone users: देश में Android स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या iOS के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसका उपयोग करना भले ही आसान हो, मगर डाटा चोरी होने की संभावनाएं ज्यादा होती है। अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं तो सावधान हो जाएं। जी हां, सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। सरकार समय- समय पर ऐप्स और ओपरेटिंग सिस्टम में जांच करती है। इसमें किसी तरह कि कमी पाए जानें के बाद बग को फिक्स करने के ऊपर भी काम करना जरूरी है। इसके तहत करोड़ों यूजर्स खतरे में हैं। आइए जानते हैं CERT-In के अनुसार मिले बग में क्या है और इससे कैसे बच सकते हैं।

Android ऑपरेटिंग सिस्टम में मिले कई बग

भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) के अनुसार एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में बग मिले हैं। इसमें केवल नए ही नहीं बल्कि पुराने एंड्रॉयड वर्जन भी शामिल हैं। ये बग ऐसे हैं जिससे हैकर्स और स्कैमर्स आसानी से किसी भी फोन में सेंधमारी कर सकते हैं। इससे केवल डाटा की चोरी नहीं ही नहीं बल्कि बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।

ये भी पढ़े: Phone दिन में कब-कब चार्ज करना चाहिए? कोई लगा लेता है 20 तो कोई 30% पर, कई लोग करते है ये गलती

ये एंड्रॉयड ऑपरेटिंग यूजर्स रहे सतर्क

CERT-In के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पुराने एंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 12L के साथ ही नए 13 में भी बग देखने को मिले हैं। गूगल की तरफ से इन बग की पुष्टि भी की गई है। सिर्फ इतना ही नहीं फ्रेमवर्क, एंड्रॉयड सिस्टम, Google Play सर्विस, क्वालकॉम चिप और क्वालकॉम क्लोज सोर्स में कमियां पाई गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स में कमिंयां होने पर डाटा को सुरक्षित करना जरूरी है। डाटा की चोरी से बचने के लिए स्मार्टफोन को अपडेट करें। इसके साथ ही सभी ऐप्स को भी नियमित रूप से अपडेट करना बेहद जरूरी है।