Hindi News

indianarrative

सावधान! आप भी फोन कवर में नोट रखने की करते हैं गलती? बन सकती है आपकी जान पर आफत

Mobile Blast Safety Tips

Mobile Cover safety: वैसे इस बात में जरा भी शक नहीं है कि जुगाड़ के मामले में भारतीय सबसे आगे होते हैं। जी हां, तभी तो किसी न किसी चीज में भारतीय जुगाड़ निकाल ही लेते हैं, लेकिन कुछ मामलों में जुगाड़ भारी पड़ सकता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग पैसे रखने के लिए अक्सर मोबाइल कवर का सहारा लेते हैं क्योंकि इसको लेकर हमारी सोच है कि यहां पर नोट सेफ रहेगा और जब जरूरत पड़ेगी तो आसानी से कवर से निकालकर दे देंगे। मगर यही आदत सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। इतना ही नहीं ये आपकी जान भी ले सकती है। जी हां आपने सही सुना, फोन (Phone) कवर में नोट रखने से आग लगने के चांसेस बढ़ जाते हैं।

आग कैसे लग सकती है?

आपने यह महसूस किया होगा कि जब आप फोन को बहुत देर तक यूज करते हैं, वीडियो देखते हैं, या कॉलिंग करते हैं, तो उस समय फोन का प्रोसेसर ज्यादा स्पीड से काम करता है, जिसके वजह से फोन गर्म हो जाता है और इस दौरान फोन का तापमान बढ़ जाता है। यह तापमान बढ़ने के प्रोसेस को काबू में रखने के लिए फोन के ऊपर कवर को निकालने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़े: सावधान : क्या आपको भी है देर रात तक बिस्तर पर लेटे-लेटे Mobile चलाने की आदत? भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम

इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि फोन कवर के अंदर किसी भी प्रकार के इंफ्लैमेबल चीज को नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इससे फोन के प्रोसेसर के गर्म होने से नोट में आग लग सकती है। मालूम हो कुछ वक्त पहले ही इस तरह के हादसे में एक बच्ची की जान चली गई थी। ऐसे में कवर के अंदर नोट न रखने की सलाह दी जाती है।

बहुत टाइट कवर लगाने से बचें

इसके अलावा फोन में टाइट कवर का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। इससे फोन की गर्मी बाहर निकलने में परेशानी हो सकती है। टाइट कवर है और गर्मी बाहर निकल पा रही है तो फोन खराब या ब्लास्ट हो सकता है।