Hindi News

indianarrative

सावधान! कॉल उठाते ही अकाउंट हो जायेगा खाली, इन नंबरों से आए फोन तो कभी न उठाएं

भारत में साइबर अपराध के रुझान 2023

Phone Call Fraud: हाल ही में यूपी के अलीगढ़ में रहने वाली एक महिला के स्‍मार्टफोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आता है। वो उसे उठा लेती है और बस इतना पूछती है कि कौन बोल रहा है और किससे बात करनी है? वहां से कुछ आवाज आती है और ये बातचीत करीब 20 सेकेंड चलती है। जब महिला को लगता है कि गलत नंबर है और वह फोन काटने की कोशिश करती है लेकिन फोन नहीं कटता, उल्‍टा एक मैसेज आता है कि बैंक अकाउंट से 1 रुपया कट गया। महिला कुछ समझती उससे पहले ही दूसरा मैसेज आता है कि अकाउंट से 99999 रुपये डिडक्‍ट हो गए। अभी पीड़‍ित अपने पैसे वापस पाने के लिए बैंक के चक्‍कर काट रही है। ऑनलाइन फ्रॉड की यह कोई पहली घटना नहीं है, ऐसी कई घटनाएं आए दिन हो रही हैं। जब फोन उठाने भर से पैसों का फ्रॉड हो रहा है। यह घटना इसलिए भी दिलचस्‍प है क्‍योंकि महिला ने न तो किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही किसी को फोन पर कोई गोपनीय ओटीपी या कोड बताया, इसके बावजूद उसके अकाउंट से पैसे कैसे कट गए? ऐसा क्‍यों हुआ, आइए जानते हैं साइबर एक्‍सपर्ट से…

दिल्‍ली पुलिस के साइबर क्राइम एडवाइज, साइबर मामलों के एक्‍सपर्ट किसलय चौधरी कहते हैं कि अलीगढ़ में जो घटना हुई है, पैसों की ठगी की ऐसी घटनाएं दिल्‍ली और आसपास में भी हो रही हैं। फोन से ठगी के मामले बहुत ज्‍यादा बढ़ गए हैं। साइबर अपराधियों के फ्रॉड के तरीके भी अलग-अलग हैं। पहले होता था कि फोन करके ओटीपी या कोड मांगा जाता था लेकिन अब इससे भी एडवांस तरीका आ गया है। ये एकदम होश उड़ाने वाला है।

विदेशी नंबरों से हो रहा फ्रॉड

चौधरी कहते हैं कि महिला वाले मामले में फोन जरूर भारत के बाहर से आया होगा।जो भी ठग विदेश में बैठा है, उसके पास आपकी लगभग पूरी जानकारी होती है, वह आपको फोन करता है और बातचीत के दौरान ही फोन की सेटिंग्‍स को डिकोड करके अकाउंट से पैसे उड़ा लेता है। यह काम सेकेंडों में हो जाता है। हालांकि अगर आपके पास कॉल भारतीय कोड वाले नंबर से आता है तो ऐसा होना मुश्किल है। भारतीय नंबर से फोन आने पर सिर्फ बातचीत के जरिए पैसे नहीं ठगे जा सकते। इंडियन नंबर होने पर किसी लिंक पर क्लिक करना, एप डाउनलोड करना या ओटीपी या एटीएम का सीवीवी नंबर बताने पर ही ठगी हो सकती है।

ये भी पढ़े: इस Bank में है Account तो हो जाएं सतर्क, वरना रातों रात गायब हो जाएगा पैस, बैंक ने बताया बचने के टिप्स

इन नंबरों से आए कॉल तो न उठाएं फोन

किसलय कहते हैं कि अगर आपके पास इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रहा है तो उसे बिल्‍कुल भी न उठाएं। ध्‍यान रहे कि भारत का कंट्री कोड प्‍लस 91 है, जो किसी भी मोबाइल नंबर के सबसे आगे लिखा होता है। ऐसे में अगर इसके अलावा किसी भी अन्‍य कोड से आपके पास फोन आ रहा है तो वह इंटरनेशनल जंक या फ्रॉड कॉल हो सकती है, इसलिए ऐसी कॉल्‍स को न उठाएं।

इस तरह करें बचाव

किसलय कहते हैं कि साइबर अपराधी एक बार कॉल न उठने पर बार-बार भी करते हैं, ऐसे में ठगी से बचने के लिए हमेशा सावधान रहें। कुछ स्‍मार्ट फोन्‍स आजकल ऐसे आ रहे हैं, जिनमें कोई फ्रॉड कॉल होने पर वे जंक कॉल का अलर्ट कर देते हैं। इसके अलावा जब भी ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर, किसी अनजान लिंक पर क्लिक कर रहे हैं तो विशेष सावधानी बरतें और भरोसेमंद सोर्स पर ही जाएं। अगर आपके साथ ऐसा कोई फ्रॉड हो गया है तो तुरंत बैंक को संपर्क करें। आरबीआई की गाइडलाइंस हैं और आपको पैसा वापस भी मिल सकता है।