Hindi News

indianarrative

Cyclone Gulab: इन राज्यों में तबाही मचाने आ रहा तूफान ‘गुलाब’, अलर्ट मोड पर मौसम विभाग और NDRF की टीम, जानें अब क्या होगा

courtesy google

ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों के बीच आज 'गुलाब' चक्रवात के गुजरने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गुलाब 10 किलीमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर ये तूफान बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के गोपालपुर से दक्षिण-पूर्व में 270 किलोमटीर दूर था, जबकि आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम से इसकी दूरी 300 किलोमीटर थी। लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। 

यह भी पढ़ें- Akshay Kumar की इस फोटो में लोग निकाल रहे खामियां, बोले- 'ऐसे नहीं होता है जनाब', आप भी देखें  

मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। आप इस तूफान को आईएमडी की ऑफिशियल वेबसाइट mausam.imd.gov.in पर लाइव ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा, उमंग ऐप पर भी आप चक्रवात को लाइव ट्रैक कर सकते है। इस ऐप को आप Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आप विदेशी वेबसाइट www.hurricanezone.net पर भी चक्रवात के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां सेटेलाइटऔर रडार इमेज भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें- घुंघराले बाल और बॉयकट अंदाज में पहचाने कौन हैं ये एक्ट्रेस, आज बॉलीवुड में मचाया हुआ हैं तहलका      

आपको बता दें कि इस तूफान का नाम 'गुलाब' पाकिस्तान ने रखा है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) अपनी 18 टीमें ओडिशा और आंध्रप्रदेश में तैनात हो गई है। एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि 13 टीमें ओडिशा और पांच आंध्र प्रदेश भेजी जा रही हैं। ओडिशा में बालासोर, गंजम, गजपति रायगादा, कोरापूत, नयागढ़ और मलकानगिरि जिलों में टीमें भेजी जा रही हैं, जबकि आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम, यनम और विजयनगरम में टीमें मोर्चा संभालेंगी। वहीं, नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने भी शनिवार को इस प्राकृतिक आपदा से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।