भारतीय बाजारों में वीवो के एक से बढ़कर एक स्मर्टफोन हैं, इस कड़ी में अब कंपनी अपने दो और दमदार स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है। वीवो जल्द ही इंडिया में वीवो एक्स 70 प्रो और वीवो एक्स 70 प्लस लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही दोनों फोन के कीमत को लेकर खुलासा हुआ है।
इन दोनों स्मार्टफोन के कीमत को लेकर खुलासा आधिकारित नहीं किया गया है लेकिन, मीडिया में छपी खबरों की माने तो वीवो एक्स 70 प्रो स्मार्टफोन दो ऑप्शन में आएगा। एक वेरियंट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत 46990 रुपये होगी, जबकि दूसरे वेरियंट में 12GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले के कीमत 54990 होगी।
इसके अलावा दूसरे फोन वीवो एक्स 70 प्रो प्लस को सिंगल वेरियंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 69999 रुपये हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक कीमत को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि इन स्मार्टफोन्स की कीमत लगभग ये तय है।
वीवो एक्स 70 प्रो में 6.56 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो एक फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 4450mAh की बैटरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और चौथा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा। और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीं, वीवो एक्स 70 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का एमोलेड फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसकी बैटरी 4500 mAh की होगी। इसके कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि, इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, इसमें 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम लेंस, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें भी सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।