Hindi News

indianarrative

गुड न्यूज! कमजोर हो रहा कोरोना वायरस, गिरने लगा संक्रमित मरीजों का ग्राफ, जानें बीते 24 घंटे में आंकड़े

courtesy google

कोरोना वायरस लगभग डेढ़ साल से दुनिया पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। अब तक ये कई रुप बदल चुका हैं और पहले से ज्यादा ताकतवर हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 26,041 नए मामले सामने आए हैं  और 276 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इस दौरान 29,621 लोग ठीक हुए हैं। देश में रिकवरी रेट 97.78% पर है। देश में अभी एक्टिव केस भी घटकर 2,99,620 हो गए हैं। ये आंकड़ा 191 दिन बाद इतना कम देखने को मिला है। हालांकि इस दौरान 29,621 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या एक बार फिर से घटकर 2,93,580 हो गई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2021SRH vs RR Live: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के 40वां मैच आज, शेड्यूल में किया गया बदलाव, देखें रिपोर्ट

 

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 11 नए मामले आए

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि, इस अवधि में राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में गत 24 घंटों के दौरान 11 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि इस अवधि में 12 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 176 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2,17,000 से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: कर्ज से छुटकारा पाना हैं तो दूर करें घर का वास्तुदोष, आज ही करें ये उपाय, लग जाएगी लाखों की लॉटरी

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित केरल में शनिवार को 15,951 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 165 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अभी के लिए राज्य में संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत है और मामले भी पिछले हफ्ते की तुलना में पांच प्रतिशत कम हैं। अब क्योंकि स्थिति पहले के मुकाबले थोड़ी बेहतर है, ऐसे में राज्य सरकार ने कुछ पाबंदियों से लोगों को मुक्त करना भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,29,915 हो गए और मृतकों की संख्या 24,603 पर पहुंच गई। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शनिवार से 17,658 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।