Hindi News

indianarrative

दिल्ली का मौसम हुआ बेईमान! एक पल में खिली धूप तो दूसरे ही पल में बरसात

courtesy google

चक्रवात 'गुलाब' तूफान के चलते कई राज्यों में भारी बारिश हो रही हैं। ये तूफान अब पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा हैं। 'गुलाब' चक्रवात ओडिशा के समुद्री तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया, लेकिन इसका असर काफी मजबूत हैं। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार होते हुए दूसरे राज्यों पर इसका असर नजर आया। यहां भारी बारिश हो रही हैं। मौसम विभाग का कहना हैं कि अब गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी यूपी समेत कई और राज्यों में कड़कती बिजली के साथ तेज बारिश हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- शशि थरुर के इन अंग्रेजी शब्दों का Translation करने में अंग्रेजों के भी छूटे पसीने, आप मतलब बताओ तो मानें

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती हैं। बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली का खेल जारी रहेगा। एक अक्टूबर को झमाझम बारिश हो सकती हैं। वहीं दो अक्टूबर को बादल छाए रहने की संभावना हैं। दिल्ली के अलावा, दूसरे राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी मौसम का हाल कुछ ऐसे ही रहने वाला हैं। यहां भी हल्की बारिश की संभावना जाहिर की हैं।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: अजीबो-गरीब दिखने वाले जानवर होते हैं बेहद शुभ, अगर इस तरह दिख जाएं तो समझ लें खुल गई आपकी किस्मत


गुलाब तूफान की भयानक तस्वीरें मुंबई और महाराष्ट्र से सामने आई। जहां यवतमाल में बस बह जाने से तीन यात्री की मौत हो गई और ड्राइवर के लापता होने की खबर हैं, तो वहीं मराठवाड़ा में 48 घंटों के अंदर 13 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा पशु के बह जाने की खबर सामने आई। उत्तर पूर्व अरब सागर और उससे सटे गुजरात तट में  तूफान के उभरने की संभावना है। आपको बता दें कि 'गुलाब' प्रचंड तूफान की श्रेणी में आता हैं।