Hindi News

indianarrative

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल? मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

Weather Update: दिल्ली में गर्मी से लोग बिलबिला गए हैं। उमस भरी गर्मी में दिल्लीवालों के पसीने छूट गए है। देश के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की कम आशंका है और दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम के शुष्क बने रहने के आशंका है। इस वजह से एक बार फिर लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ सकता ह। 9 अगस्त यानी आज कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। इस वजह से उमस बढ़ सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है और बताया है कि अगले 3-4 दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में भारत के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान (Rain Alert) जताया है।

इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है और बताया है कि अगले 3-4 दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में भारत के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान (Rain Alert) जताया है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बिहार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में अलग-अलग स्थानों पर हल्‍की से भारी बारिश के आसार है। वहीं, इसके 9 अगस्त को उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में चुभती जलती गर्मी, जानिए कब होगी बारिश, IMD ने दिया अपडेट

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि मध्य भारत में रविवार को पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर हल्की से भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में हल्की से व्यापक वर्षा होने की संभावना है। मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की आशंका है।वहीं, पश्चिम और दक्षिण भारत में अगले 4 दिनों तक कम बारिश का संभावना है।