Hindi News

indianarrative

Weather Update: दिल्ली में चुभती जलती गर्मी, जानिए कब होगी बारिश, IMD ने दिया अपडेट

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में उमस भरी गर्मी ने लोगों को पसीना-पसीना कर रखा है। तेज धूप पड़ने के कारण दोपहर के वक्त लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अब गुरुवार शाम से दिल्ली में बारिश की वापसी हो सकती है। IMD ने कहा है कि दिल्ली में 4 से 6 अगस्त तक मध्यम बारिश होने की संभावना है।

4 से 6 अगस्त तक मध्यम बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार शाम को हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 4 से 6 अगस्त के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है। IMD ने बताया है कि 4 अगस्त को राजधानी में भारी बारिश हो सकती है। 6 अगस्त के बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आती रहेगी।

IMD ने आज के लिए येलो अलर्ट किया जारी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से एक डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 64 से 80 प्रतिशत तक रहा। हालांकि आज गुरुवार को काले बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही मध्यम बारिश के आसार भी हैं। वहीं तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आ सकती है। बता दें कि IMD ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: मुंबई: जुलाई में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, IMD का Red Alert, स्कूल-कॉलेज बंद