Hindi News

indianarrative

IPL 2021: प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, SRH को 6 विकेट से रौंदा

IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स  ने सनराइजर्स हैदराबाद  को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ तीन बार की विजेता महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने  135 रनों के लक्ष्य को 19।4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंबाति रायडू 17 और महेंद्र सिंह धोनी 14 रन पर नाबाद रहे। धोनी ने सिद्धार्थ कौल की छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। 

इस जीत के साथ चेन्नई ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। 11 मैचों में उसके 18 अंक हो गए हैं और वह तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। वहीं, सनराइजर्स की 11 मैचों में ये 9वीं हार है। वह 4 अंकों के साथ तालिका में आखिरी स्थान पर है। 

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को एक बार फिर उसकी सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी। ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन होल्डक ने गायकवाड़ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 38 गेंदों पर 45 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के मारे।

 फिर मोईन अली ने डु प्लेसिस के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े। अली (17 गेंदों पर 17 रन) को राशिद खान ने बोल्ड किया। जेसन होल्डर ने पारी के 16वें ओवर में चेन्नई को 2 झटके दिए। चौथे नंबर पर उतरे सुरेश रैना (2) सस्ते में पैवेलियन लौटे जिन्हें होल्डर ने lbw आउट किया।  टीम संकट में थी लेकिन अंबाती रायडू और कप्तान एमएस धोनी ने अंत तक खड़े रहकर टीम को जीत दिलाई और प्लेऑफ में पहुंचाया। धोनी ने छक्का लगाकर चेन्नईइ को जीत दिलाई। रायडू 17 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 13 गेंदें खेलकर एक चौका और एक छक्का मारा। वहीं धोनी ने 11 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए।