आईपीएल में शुक्रवार को पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों टीम के ये लिए मुकाबला काफी अहम है। जहां पंजाब प्लेऑफ की रेस में रहने के लिए ये मैच जीतना चाहेगी, वहीं केकेआर के लिए ये करो या मरो वाला मैच है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
केकेआर ने आईपीएल 14 में 11 मैचों में से 5 मैच जीते है। कोलकाता ने यूएई लेग में अपने चार मुकाबलों में से तीन मैच जीते हैं। उसने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को मात दी है। केकेआर में आज प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। आंद्रे रसेल अगर फिट होते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। ऐसे में टिम साउदी को बाहर बैठना पड़ सकता है। संदीप वारियर पिछले मुकाबले में मंहगे साबित हो सकते है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में दूसरा मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।
वहीं पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है। पंजाब ने ने 11 मैचों में से 4 मैच जीते हैं। पंजाब किंग्स ने यूएई लेग में तीन में से एक मुकाबला जीता है और दो हारे हैं। आज के मैच में पंजाब की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हो सकते हैं। मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होंने आराम दिया गया था। ऐसे में मनदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है। वहीं क्रिस गेल की जगह फैबियन एलन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। गेल टूर्नामेंट छोड़कर बबल से बाहर हो गए हैं।अगर दोनों टीम के बल्लेबाजी की बात करें तो अभी तक बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए हैं। पंजाब भी ज्यादा अपने गेंदबाज पर ही निर्भर है। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर 144 प्लस के स्ट्राइक रेट से 126 रन बना चुके हैं। शुभमन गिल को कुछ मैचों में स्टार्ट मिला है पर वो लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ईशान पोरेल रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, एडेन मार्करम, दीपक हुड्डा, फैबियन एलेन।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, लाकी फर्ग्युसन, संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती।