Hindi News

indianarrative

बात सच्ची और अच्छी है! कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ती है एक ट्रेन, नाम है Himsagar Express

Himsagar Express

कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर किताना लंबा है ये तो आपको मालूम होगा। लोग देश के दो छोर पर बसे शहर का सफर करने के लिए फलाइट का सहारा लेते हैं। लेकिन एक ट्रेन हो जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर कराती है। इस एकलौती ट्रेन का नाम है हिमसागर एक्सप्रेस। ये ट्रेन 12 राज्यों से होकर गुजरती है। 1984 में भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस आज ही के दिन शुरू हुई थी।

हिमसागर एक्सप्रेस जम्मू तवी (Jammu Tawi) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन है। इस ट्रेन का नंबर 16317 है, जोकि तमिलनाडु राज्य में स्थित कन्याकुमारी से होकर जम्मू स्टेशन तक चलती है। 12 राज्यों से होकर गुजरने वाली हिमसागर एक्सप्रेस 71 घंटे और 10 मिनट का सफर तय करती है। सफर के दौरान कुल 75 स्टेशन पड़ते हैं। इनमें नई दिल्ली, नागपुर और विजयवाड़ा जंक्शन भी शामिल हैं। इस ट्रेन से आप भारत के ज़्यादातर हिस्से को देख सकते हैं।

हिमसागर एक्सप्रेस में कुल 19 डिब्बे हैं, जिसमे से तीन एसी कोच, 10 स्लीपर कोच, तीन जनरल कोच, दो लगे कोच और एक पेंट्री कोच हैं। यह भारतीय रेलवे  की दूसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है। पहली सबसे लंबी दूरी तय करने वाली भारतीय ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है। भारतीय रेलवे के अनुसार ये सबसे लंबी दूरी तय करती है और नाम है विवेक एक्सप्रेस। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच 4247 किलोमीटर का सफर तय करती है और इसके लिए वो 82:50 घंटे का समय लेती है। इस सफर के दौरान विवेक एक्सप्रेस 57 स्टेशनों पर रुकती है।