IPL में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। KKR के अब 13मैच में 12प्वाइंट हो गए हैं और अब उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा है।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए SRH ने 115/8का स्कोर बनाया। 116रनों के टारगेट को कोलकाता ने 4विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57रन बनाए। जीत के साथ ही KKR के 13मैचों में 12अंक हो गए हैं और टीम चौथे पायदान पर बरकरार है। कोलकाता प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रही है। हालांकि, KKR की जीत के साथ पंजाब किंग्स लगभग टॉप-4की रेस से बाहर हो गई है।
कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। उनके अलावा नितीश राणा ने 25 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने नाबाद 18 रन और कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 2 रन बनाए। हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर ने दो और राशिद खान तथा सिद्धार्थ कौल ने एक-एक विकेट लिए।