मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने गिरफ्तार किया। इस मामले में एनसीबी ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में जांच के दौरान एनसीबी को कई हैरान करने वाले बातों पता चली। एनसीबी ने जब आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट खंगाली तो पैसों की लेनदेन का खुलासा हुआ है। चैट में सामने आया है कि उन्होंने बैंक ट्रांजैक्शन के लिए कैश की मांग की। चैट्स में कई कोड वर्ड भी पाए गए। इन कोड वर्ड को समझने के लिए एनसीबी कोर्ट में आर्यन खान की कस्टडी की मांग कर रही हैं।
एनसीबी ने बताया कि लिंक और नेक्सस को उजागर करने के लिए हिरासत की जरूरत है। ड्रग्स तस्करों के साथ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक चैट की जा रही है। इस मामले में अभी भी छापेमारी चल रही है। आर्यन खान के एनसीबी रिमांड में कहा गया कि उनके फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। एनसीबी ने 11 तारीख तक और हिरासत की मांग की है। बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन से पिकचर्स चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान के मन्नत बंगले की भी तलाशी ली जा सकती है। इस सर्च ऑपरेशन के लिए टीम भी तैयार की गई है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद, कानूनी प्रक्रिया के एक अहम हिस्से के रूप में एनसीबी ने आर्यन को लैंडलाइन फोन पर शाहरुख खान से 2 मिनट बातचीत करने का मौका दिया था। 'मन्नत ' मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में समुद्री किनारे के पास प्राइम लोकेशन पर यह बंगला बना हुआ है। इसमें शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ मन्नत बंगले में रहते हैं।