Hindi News

indianarrative

Bollywood में भी परिवारवाद ,10 स्टारकिड्स को लॉन्च करने की तैयारी में फिल्म इंडस्ट्री

Bollywood में परिवारवाद का नमूना

Bollywood  में परिवारवाद इतना हावी है कि किसी बाहरी टैलेंट का इंडस्ट्री में एंट्री करना बेहद मुश्किल भरा काम है।आने वाले समय में बाहरी लोगों के लिए इंडस्ट्री में काम मिलना और भी मुश्किल हो जाएगा,क्योंकि आने वाले दिनों में कम से कम 10 ऐसे स्टारकिड्स हैं जिन्हें लॉन्च करने की फिराक में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री है।

Bollywood  में अगर एक तरफ से देख लें तो किसी न किसी के पिता ,चाचा या फिर कोई रिलेटिव जरूर पहले से इंडस्ट्री में रहे हैं जिन्हें काम आसानी से मिल जाता है।आमिर खान, सलमान खान,संजय दत्त, सनी देओल, बॉबी देओल, वरुण धवन, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर, करीना कपूर, सारा अली खान, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, अभिषेक बच्चन, काजोल, अजय देवगन, रोहित शेट्टी, विक्की कौशल।

ऊपर के सभी नाम में एक समानता है।ये वो बॉलीवुड सुपरस्टार्स है जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कनेक्शन हैं। इन नामों पर भी गौर फरमाएं, सुहाना खान, आर्यन खान, इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर, शनाया कपूर, अगस्त्य नंदा, अहान पांडे, राजवीर देओल, पालोमा ठकेरिया और अवनीश बड़जात्या। अब आप जरूर समझ गए होंगे,कि आखिर इन नामों के पीछे इंडस्ट्री में कौन खड़ा है। क्या माजरा है इनके पीछे। ये उस स्टार किड्स की लिस्ट है जो जल्द ही बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाले हैं।

ऐसे में अब आप सोच ही सकते हैं कि आउटसाइडर्स के लिए इस इंडस्ट्री में जगह बनाना या मिलना कितना मुश्किल हो सकता है जहां इतने स्टारकिड लॉन्चिंग के लिए तैयार बैठे हों।

आने वाले समय में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर को जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चीज’ के जरिये डेब्यू करते हुए देखा जा सकेगा। अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन के नाती हैं,सुहाना खान शाहरुख खान की बेटी हैं और खुशी कपूर बोनी कपूर और श्रीदेवी कपूर की बेटी हैं। फिल्म 24 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

वहीं सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमी ठकेरियर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। मजेदार यह है कि दोनों का डेब्यू मशहूर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या की फिल्म ‘दोनों’ में नजर आएंगे। ये फिल्म राजश्री प्रोडक्शन ने जियो सिनेमा के साथ मिलकर बनाई है।

वहीं,अनिल कपूर के भाई संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी वृषभ फिल्म के साथ डेब्यू करने जा रही है। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होने जा रही है।फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में हैं। इस फिल्म के साथ सलमा आगा की बेटी जाहरा खान को भी लॉन्च किया जा रहा है।

अब जरा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म पर नजर डालते हैं। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। इस फिल्म को बमन ईरानी के बेटे कयोज ईरानी डायरेक्ट कर रहे हैं और उनकी भी यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म का नाम सरजमीं है।

जबकि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की है। उन्होंने कुछ समय पहले स्क्रिप्ट पर काम पूरा करके वेब सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है। इस वेब सीरीज का नाम स्टारडम है।

चंकी पांडेय फैमिली से ताल्लुक रखने वाले अहान पांडे को यशराज फिल्म्स लॉन्च करने की तैयारी में है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि उनकी फिल्म अगले साल फ्लोर पर आ सकती है।

स्टारकिड्स में कई और नाम छूट गए हैं,जिनकी फेहरिस्त लंबी है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Bollywood में बाहरी टैलेंटों के लिए जगह बनाना या फिल्में साइन करना किसना मुश्किल काम है।

यह भी पढ़ें-कौन था बॉलीवुड का First Ever Silver Jublee Star !